एक सप्ताह में शौचालय बनवायें नहीं तो दरवाजे पर गिरायेंगे कचरा
रांची. रांची नगर निगम की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पावर हाउस तालाब, चुटिया में किया गया. इस मौके पर नगर निगम से पैसे लेकर शौचालय का निर्माण नहीं कराने वाले 10 लाभुकों को कचरा का पैकेट सौंपा गया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी कि एक सप्ताह के अंदर अगर […]
रांची. रांची नगर निगम की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पावर हाउस तालाब, चुटिया में किया गया. इस मौके पर नगर निगम से पैसे लेकर शौचालय का निर्माण नहीं कराने वाले 10 लाभुकों को कचरा का पैकेट सौंपा गया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी कि एक सप्ताह के अंदर अगर शौचालय का निर्माण पूरा नहीं किया गया, तो निगम के कचरा वाहन से घर के समीप प्रतिदिन कचरा गिराया जायेगा. इस पर लोगों ने कहा कि वे जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करा लेंगे.
इस मौके पर नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने शौचालय का निर्माण करानेवालों को चेक भी सौंपा. मौके पर सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर शशि प्रकाश आदि उपस्थित थे.