13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्निकल एक्टिविटी से ही होगा देश का विकास : नवीनचंद्र

रांची: द इंस्टीट्यूशन अॉफ इंजीनियर्स (इंडिया) के अध्यक्ष नवीनचंद्र बी वसोया ने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा टेक्निकल एक्टिविटी से ही देश का विकास होगा. जितना ज्यादा टेक्निकल नॉलेज होगा, देश उतना ही आगे बढ़ेगा. देश के युवाअों को इंजीनियर के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा. उन्हें ट्रेनिंग देकर सही रास्ते पर लाने की जरूरत है, ताकि […]

रांची: द इंस्टीट्यूशन अॉफ इंजीनियर्स (इंडिया) के अध्यक्ष नवीनचंद्र बी वसोया ने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा टेक्निकल एक्टिविटी से ही देश का विकास होगा. जितना ज्यादा टेक्निकल नॉलेज होगा, देश उतना ही आगे बढ़ेगा. देश के युवाअों को इंजीनियर के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा. उन्हें ट्रेनिंग देकर सही रास्ते पर लाने की जरूरत है, ताकि वे तकनीकी के मामलों में दूसरे देशों के साथ कंधे-से-कंधे मिला कर चल सकें. श्री वसोया शनिवार को डोरंडा स्थित अभियंत्रण भवन में द इंस्टीट्यूशन अॉफ इंजीनियर्स, इंडिया झारखंड चैप्टर के फाउंडेशन डे पर बतौर मुख्य तिथि बोल रहे थे.

इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम का भी उदघाटन किया. सचिव एमआर कुमार ने आइइआइ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. साथ ही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ायी से संबंधित अनुभव से अतिथियों को अवगत कराया. इस अवसर पर राकेश शर्मा, रवि शेखर सिन्हा सहित अन्य को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

आइइआइ के सदस्य सर्वेंदू बाग द्वारा बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गयी. अतिथियों का स्वागत आइइअाइ के झारखंड अध्यक्ष संजय सेन तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव एमआर कुमार ने दिया. कार्यक्रम में पूर्व अभियंता प्रमुख शिवा नंद राय, अशोक प्रसाद साह सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर उपस्थित थे.

गुजरात में इंजीनियर ही होते हैं सचिव
श्री वसोया ने कहा कि गुजरात में इंजीनियर ही तकनीकी विभाग के सचिव होते हैं. वे सचिव से प्रोन्नति पाकर अपर मुख्य सचिव तक गये हैं. इसका अच्छा प्रभाव विभाग के काम पर पड़ता है. पॉलिटिकल विल हो, तो कहीं भी ऐसा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड चैप्टर बहुत अच्छा काम कर रहा है. इंजीनियर नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. हमारी संस्था बीटेक की तरह ही इंजीनियर की डिग्री युवाअों को दे रही है. हम इंजीनियरों को प्रशिक्षित कर आगे ले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें