मुसलिम राष्ट्रीय मंच: दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति में हुए कई निर्णय, मदरसों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए पहल करेगा मंच

रांची: मुसलिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय कार्यसमिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है़ं एक टीम का गठन किया गया है, जो देशभर के मदरसों का निरीक्षण कर केंद्र सरकार से उनमें स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की सिफारिश करेगा. पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की उपस्थिति व आतंकवाद के विरोध के लिए 14 अगस्त को देशभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 7:45 AM
रांची: मुसलिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय कार्यसमिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है़ं एक टीम का गठन किया गया है, जो देशभर के मदरसों का निरीक्षण कर केंद्र सरकार से उनमें स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की सिफारिश करेगा. पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की उपस्थिति व आतंकवाद के विरोध के लिए 14 अगस्त को देशभर में प्रर्दशन व पुतला दहन किया जायेगा.
झारखंड में भी 14 अगस्त को प्रर्दशन होगा, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सह-संयोजक सह झारखंड प्रभारी हाजी अफसर कुरैशी करेंगे़ मंच के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ शाहिद अख्तर को गुजरात का दायित्व सौंपा गया है़ यह बैठक राष्ट्रीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली में हुई़ उन्होंने कहा कि इस बात की जरूरत है कि हम बाहरी शक्तियों के खिलाफ एकजुट हों और इसका मुकाबला करे़ं.
बैठक में गोरक्षा के नाम पर हत्या की घटनाओं की निंदा की गयी़ इनकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कार्यकर्ता एकता, भाईचारा व सदभाव स्थापित करने के लिए मुहिम चलायेंगे़ गो हत्या पर संपूर्ण देश में पाबंदी की मांग की गयी़ कश्मीर में फैली अशांति को समाप्त करने के लिए नौ से 14 अगस्त तक देशभर में आंदोलन चलाने पर चर्चा हुई़ इस संबंध में मंच का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही गृह मंत्री से मिलेगा़ कश्मीर में दो झंडे फहराये जाने का भी विरोध किया गया़.
निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हर तीन महीने में और राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक बार आयोजित होगी़ कार्यकर्ताओं के लिए वर्ष में दो बार प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन होगा़ बैठक में डाॅ शाहिद अख्तर, अबूबकर नकवी, एसके मुदीन, अफसर कुरैशी, गिरीश जोएल, मो अफजल व देश भर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया़

Next Article

Exit mobile version