झाविमो बुद्धिजीवी मंच का गठन, केंद्रीय समिति में 45 सदस्य

रांची : झाविमो बुद्धिजीवी मंच केंद्रीय समिति की घोषणा कर दी गयी है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर मंच के अध्यक्ष जटा शंकर पांडेय ने कार्यसमिति की घोषणा की है़ इसको लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक भी हुई़ बैठक में पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी और पार्टी महासचिव अभय सिंह भी मौजूद थे़ बुद्धिजीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 12:00 PM
रांची : झाविमो बुद्धिजीवी मंच केंद्रीय समिति की घोषणा कर दी गयी है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर मंच के अध्यक्ष जटा शंकर पांडेय ने कार्यसमिति की घोषणा की है़ इसको लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक भी हुई़
बैठक में पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी और पार्टी महासचिव अभय सिंह भी मौजूद थे़ बुद्धिजीवी मंच की कमेटी में 45 सदस्य शामिल किये गये हैं. विभिन्न जिलों से कमेटी में 18 पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. इसके साथ ही 13 जिले के अध्यक्ष की भी घोषणा की गयी है़ मौके पर वक्ताओं का कहना था कि बुद्धिजीवी मंच पार्टी के वैचारिक पक्ष को आगे बढ़ाने का काम करेगा. कमेटी में अशोक कुमार, विकास जायसवाल और किरण झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है़ लालन चौहान, दिलीप सिंह, नीलकंठ महतो महासचिव होंगे़
ललन सिंह, अमित मिंज, शिवा पांडेय, संतोष तिवारी और एकबाल जहीर को सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है़ बलराम प्रसाद कोषाध्यक्ष, मनोज पाठक व प्रो विजय कुमार यादव प्रवक्ता होंगे़ अमित जायसवाल को प्रेस प्रभारी बनाया गया है़ कमेटी में रेखा देवी, जगदीश प्रसाद साहू, गोविंद तिवारी, ऋषिकेश पल्लव, मुकेश कुमार, अरुण कुमार सर्राफ सहित 27 लोगों को केंद्रीय सदस्य बनाया गया है़

Next Article

Exit mobile version