झारखंड: लगातार हो रही बारिश ने बिगाड़ी स्थिति, जनजीवन ठप, दर्जनों पुल-पुलिये बह गये सैकड़ों गांव टापू में तब्दील

रांची : राज्य में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगभग सभी जिलों की नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों में छोटे-बड़े नालों के ऊपर से पानी बह रहा है. सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो गये. जिला मुख्यालयों से इनका संपर्क कट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : राज्य में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगभग सभी जिलों की नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों में छोटे-बड़े नालों के ऊपर से पानी बह रहा है. सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो गये. जिला मुख्यालयों से इनका संपर्क कट गया है. शहरों में जल-जमाव से स्थिति खराब हो गयी है.

रांची के कुछ इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. राज्य के कई इलाकों में पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है, इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. हजारीबाग के केरेडारी में प्रखंड में बारिश से एक पक्का चेकडैम बह गया. यह छोटकी नदी पर 15 लाख की लागत से 2013-14 में बना था. प्रखंड की पताल पंचायत में बुचाडीह नाला पर बने पुलिया का कलवर्ट, गंधनीया गढ़ में बनी पुलिया व नमनीय नदी व बिंजा नदी पर बने एक-एक पुलिया बह गये. बारिश ने इस इलाके में बने आधे से अधिक पुल-पुलिये बह गये हैं.

रजरप्पा मंदिर में पानी : रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया है. भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर किनारे स्थित दर्जनों दुकान बह गये हैं. पिछले कई वर्षों बाद मंदिर में बलि स्थल पर पानी घुस आया है. यहां दामोदर का भी जलस्तर बढ़ने से संगम स्थल बराबर हो गया है.
भैरवी नदी पर बना छिलका पुल पर सात फुट ऊपर से पानी बह रहा है. पुल का संपर्क रजरप्पा मंदिर से टूट गया है. रजरप्पा मंदिर विकास प्राधिकार संघ ने सूचना बोर्ड लगा कर लोगों को नदी की ओर नहीं जाने की सलाह दी है. रामगढ़ के घाटोटांड़ में बोकारो नदी में आयी बाढ़ के कारण छिलका पुल पर एक कार फंस गयी. हालांकि कार में सवार लोगों ने खिड़की से निकाल कर किसी तरह जान बचायी. गोला-चारू पथ पर बरियातू के पास सेनेगढ़ा पुल पूरी तरह से डूब गया है. इस मार्ग को बंद कर दिया गया है. लोगों को अब बोकारो से चितरपुर होते हुए रांची जाना पड़ रहा है.
जमशेदपुर में भी स्थिति खराब : गुमला में चार दिनों से बारिश जारी है. जिले में करीब 200 गांव टापू में तब्दील हो गये हैं. कामडारा में एक करोड़ से बनी सड़क बह गयी है. जिले में कई स्थानों पर सड़कों के बहने की सूचना है. मनरेगा से बन रहे कई डोभा व कुएं भी ध्वस्त हो गये हैं. जमशेदपुर में खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कदमा शास्त्रीनगर के 100 घर जलमग्न हो गये हैं. कदमा के ग्रीन पार्क और आसपास के फ्लैट में भी पानी घुस गया है. लोगों ने किसी तरह अपना चार पहिया व दोपहिया वाहनों को बाहर निकाला तथा बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बागबेड़ा बड़ौदा घाट के आसपास के करीब 350 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे करीब दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
कहां क्या स्थिति
साहेबगंज : गंगा खतरे के निशान के से 1.25 मीटर नीचे. मंडरो-भगैया पुल के पास आवागमन में परेशानी
दुमका : मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कुम्हारपाड़ा, गिलानपाड़ा व बक्शीबांध में जल-जमाव. मसानजोर डैम का जलस्तर बढ़ा
देवघर : हरिहरबाड़ी, प्रोफेसर कॉलोनी में जलजमाव. डढ़वा व अजय नदी में भरा पानी
हजारीबाग : छडवा डैम का जल स्तर 28.5 मीटर पहुंचा. कई मोहल्लों के घरों में पानी घुसा. कई पेड़ व बिजली के पोल गिरे
चतरा : कई कच्चे मकानों को नुकसान. जतराहीबाग स्थित डायवर्सन रोड पर पानी भरा
लोहरदगा : भंडरा में कच्चा मकान गिरा
जमशेदपुर : खरकई में जलस्तर बढ़ा. कदमा शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक से पांच तक के निचले इलाके में पानी घुसा. करीब 100 घर व झोपड़ी जलमग्न. बड़ौदा घाट के पास करीब 350 घरों में पानी घुसा.
झारखंड में आज और कल भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी, दक्षिणी- पूर्वी और मध्य क्षेत्र में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं सोमवार को भी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर रहा. दिन भर बारिश होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >