29 से शुरू हो जायेगा सदर अस्पताल : मंत्री

रांची. 200 बेड का सदर अस्पताल के 29 जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. रंग रोगन व उपकरण मंगाने का कार्य तेजी से हाे रहा है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को कहा कि हमारी ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 7:34 AM
रांची. 200 बेड का सदर अस्पताल के 29 जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. रंग रोगन व उपकरण मंगाने का कार्य तेजी से हाे रहा है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को कहा कि हमारी ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में स्त्री विभाग एवं शिशु विभाग को शुरू करेंगे. इसके लिए चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति कर ली गयी है. सिविल सर्जन को कहा गया है कि वह अस्पताल के संचालन का खाका तैयार कर ले निर्धारित समय पर अस्पताल को शुरू कर दें. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे अस्पताल का उदघाटन मुख्यमंत्री से कराना चाहते हैं, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल होने बाहर जा रहे हैं. इसके बावजूद अस्पताल का संचालन 29 जुलाई को ही शुरू होगा.
गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा : सदर अस्पताल के नये बिल्डिंग में स्त्री विभाग का संचालन होने से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. महिलाओं को पुराने बिल्डिंग की गैलरी में लाइन लगाना नहीं पड़ेगा. नयी बिल्डिंग में गर्भवती महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version