दशम फॉल थाना की बैरक पर पेड़ गिरा, पांच जवान जख्मी

रांची : बारिश की वजह से सोमवार को बुंडू के दशम फॉल थाना परिसर स्थित बैरक पर नीम का पेड़ गिर गया. घटना दोपहर बाद 3:15 बजे की है. हादसे के वक्त बैरक की किचन में मौजूद पांच जवान जख्मी हो गये. इनमें मेस कमांडर शिवजी यादव, जवान गोपाल कुमार, राजेंद्र सिंह, जय मंगल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 7:35 AM
रांची : बारिश की वजह से सोमवार को बुंडू के दशम फॉल थाना परिसर स्थित बैरक पर नीम का पेड़ गिर गया. घटना दोपहर बाद 3:15 बजे की है. हादसे के वक्त बैरक की किचन में मौजूद पांच जवान जख्मी हो गये. इनमें मेस कमांडर शिवजी यादव, जवान गोपाल कुमार, राजेंद्र सिंह, जय मंगल सिंह और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा का वाहन चालक महादेव कच्छप शामिल हैं. घायलों का इलाज बुंडू रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हादसे के वक्त वे थाना के ऑफिस में ही मौजूद थे. बैरक की मेस में जवान खाना बनाने में मशगूल थे. अचानक नीम का बड़ा पेड़ बैरक पर आ गिरा, जिससे बैरक का एसबेस्टस टूट गया और जवान उसके नीचे दब गये. परिसर में मौजूद अन्य जवान घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने एसबेस्टस और पेड़ की टहनियां हटा कर घायल जवानों को बाहर निकाला और घायलों को बुंडू रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
…तो आैर बड़ा हो सकता था हादसा : बताया जाता है कि सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क मार्ग से टाटा से रांची आ रहे थे. उनके काफिले को स्कॉट करने के लिए दशम फॉल थाना में प्रतिनियुक्त जवान सड़क पर खड़े थे. यदि मुख्यमंत्री के काफिले को स्काॅट नहीं करना होता, तो वे जवान भी बैरक में रहते. ऐसे में हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version