नारकीय हुए हालात: शहर पस्त, भरा घुटनों तक पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
पिछले 72 घंटों से राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. कई सड़कों पर तो घुटनों से ऊपर तक पानी जमा हो चुका है. चूंकि रांची नगर निगम ने नाले-नालियों की सफाई ठीक ढंग से नहीं […]
पिछले 72 घंटों से राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. कई सड़कों पर तो घुटनों से ऊपर तक पानी जमा हो चुका है. चूंकि रांची नगर निगम ने नाले-नालियों की सफाई ठीक ढंग से नहीं करायी है, इसलिए देर रात तक कई सड़कें तालाब बनी रहीं. उधर, बारिश की वजह से शहर में ऑटो कम ही चले, जबकि रिक्शा और ई-रिक्शा नजर ही नहीं आये. ठेला खोमचा और चाट-पकौड़े की दुकानें भी नहीं लगीं. शहर के बाजारों में भी भीड़ कम दिखी और व्यापार प्रभावित रहा.
रांची: शहर में तीन दिन से लगातार हो बारिश की वजह से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. इसके लिए सीधे तौर पर रांची नगर निगम को जिम्मेवार माना जायेगा. समय रहते शहर के बड़े नालों की सफाई नहीं करायी गयी, जिसकी वजह से बारिश की पानी आगे जाने की बजाय, सड़क पर जमा हो जा रहा है.
यहां भी पढ़ें-बारिश की वजह से शहर की हर सड़क रही जाम
इसके अलावा शहर के जिन हिस्सों में सीवरेज-ड्रेनेज का काम हो रहा है, वहां की सड़कों की हालत भी नारकीय हो चुकी है. सीवरेज का पाइप बिछाने के बाद जैसे-तैसे मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. बारिश की वजह से मिट्टी कीचड़ में तबदील हो चुकी है, जिस वाहनों की कौन कहे, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. रही-सही कसर शहर की सड़कों के किनारे जमा कचरे के ढेर पूरे कर दे रहे हैं. बारिश की वजह से कचरे बह कर सड़कों पर आ जा रहे हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.
अपने वास्तविक रूप में दिख रही है हरमू नदी
झमाझम बारिश से हरमू नदी का जलस्तर बढ़ गया. आम दिनों में जहां इस नदी में पानी का दर्शन करना मुश्किल होता है, वहीं पिछले 72 घंटे की बारिश से इस नदी के भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को इस नदी की सुंदरता देखते हुए ही बन रही थी.
मार्केट में पसरा रहा सन्नाटा, ग्राहक नदारद
तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर सोमवार को राजधानी के बाजारों पर भी दिखा. सोमवार को भी शहर के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और ग्राहक नदारद रहे. सबसे बड़े बाजार के रूप में चिह्नित अपर बाजार और मेन रोड की दुकानाें पर काफी कम संख्या में ग्राहक आये. हालांकि, बारिश के कारण बरसाती व छाते की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है.