रांची. कैग की रिपोर्ट के बाद रेलवे खानपान सेवा को बेहतर बनाने में जुट गयी है. इसी क्रम में 13351/52 धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस में मोबाइल कैटरिंग यूनिट आइआरसीटीसी सौंपी जायेगी. इसके अलावा धनबाद, गोमो में स्थायी कैटरिंग यूनिट भी आइआरसीटीसी को सौंपी जायेगी. इससे खाने की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है.
रांची से खुलनेवाली हटिया-आनंद विहार सहित अन्य ट्रेनों की खानपान सेवा भी जल्द ही आइआरसीटीसी को दे दी जायेगी. इसके अलावा रांची व हटिया स्टेशन की स्थायी कैटरिंग सुविधा भी आइआरसीटीसी को देने की तैयारी चल रही है. यहां गौर करनेवाली बात यह है कि इससे पहले रांची-राजधानी में खराब खाने की शिकायत के बाद इसकी कैटरिंग आइआरसीटीसी को दे दी गयी थी. उम्मीद थी कि इसके बाद खाने की गुणवत्ता में सुधार होगा, लेकिन एेसा नहीं हुआ है. खराब खाने को लेकर अब भी यात्रियों की नाराजगी है.
धनबाद-रांची इंटरसिटी 26 से परिवर्तित मार्ग से जायेगी : ट्रेन संख्या 13303-04 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 जुलाई से परिवर्तित मार्ग से जायेगी. ट्रेन आसनसोल-भोजुडीह-तलगरिया-बोकारो स्टील सिटी के बजाय परिवर्तित मार्ग आसनसोल-भोजुडीह-तलगरिया-मोहुडा-जमुनिया टांड-चंद्रपुरा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.