रांची के तीनों डैमों में पानी खतरे के निशान के करीब
रांची : रांची जिले के तीनों डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पेयजल विभाग के अभियंता इस पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. अभियंताओं ने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने के […]
रांची : रांची जिले के तीनों डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पेयजल विभाग के अभियंता इस पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. अभियंताओं ने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. फिलहाल तीनों डैम में अभी खतरा नहीं है. तीनों डैम के फुल रिजवार्यर लेवल में औसतन दो फीट की बढ़ोतरी हुई है.
डैम रिजवार्यर वर्तमान
का नाम लेवल लेवल
रुक्का डैम 1936.1 1930.8
हटिया डैम 2198.0 2185.7
गोंदा डैम 2128.0 2120.0