राप्रसे के 23 अफसरों पर की जायेगी कार्रवाई
रांची : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग डाटा लॉक नहीं करनेवाले राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करेगी. इसके लिए उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तक तैयार की जा रही है. ताकि भविष्य में इनके स्थापना संबंधी […]
रांची : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग डाटा लॉक नहीं करनेवाले राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करेगी. इसके लिए उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तक तैयार की जा रही है. ताकि भविष्य में इनके स्थापना संबंधी सभी कार्य अॉनलाइन किये जा सकें. कई अफसरों ने अब तक अपना डाटा लॉक नहीं किया है, जिससे उनके स्थापना संबंधी कार्य अॉनलाइन नहीं किये जा पा रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.