रांची. इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज में निदेशक की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. उम्मीदवार 20 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह नियुक्ति 11 माह के लिए अनुबंध के आधार पर होगी. एमबीए डिग्री व कम से कम उच्च शिक्षण संस्थान में 10 वर्ष के अनुभव वाले या फिर किसी कॉरपोरेट सेक्टर में 20 वर्ष का अनुभव/उच्च शिक्षण संस्थानों में 20 वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन रांची विवि अंतर्गत काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज के को-अॉर्डिनेटर के नाम से भेजना है. आइएमएस में एसके सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ रमेश शरण निदेशक के प्रभार में थे. इसके बाद वर्तमान में डॉ एमसी मेहता निदेशक के प्रभार में हैं.