भाजपा कार्यसमिति की बैठक 29 और 30 को गिरिडीह में
रांची : भाजपा कोर कमेटी की बैठक 29 और 30 जुलाई को गिरिडीह में होगी. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर एक बजे से रात 8.30 बजे तक कई बैठक होगी. इसमें कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी व […]
रांची : भाजपा कोर कमेटी की बैठक 29 और 30 जुलाई को गिरिडीह में होगी. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई. महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर एक बजे से रात 8.30 बजे तक कई बैठक होगी. इसमें कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों की बैठक शामिल हैं.
इसमें सितंबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रवास की तैयारी के साथ-साथ संगठनात्मक कार्यक्रमों व राजनीतिक प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जायेगा.
श्री प्रकाश ने कहा कि 30 जुलाई को दिन के 10 बजे से पूर्ण कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, के साथ साथ कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. तैयारी बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने की. बैठक में उपाध्यक्ष ऊषा पांडेय, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, महामंत्री अनंत ओझा, प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू शामिल थे.