एक ही जगह से उद्यमी सभी काम करा सकेंगे

रांची. झारखंड चेंबर और खनन सचिव सुनील वर्णवाल की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बैठक में श्री वर्णवाल ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम का कंपोजिट रूल्स बन कर तैयार है. 20-25 दिनों के अंदर गाइडलाइन तैयार हो जायेगा. इसके माध्यम से उद्यमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 9:31 AM
रांची. झारखंड चेंबर और खनन सचिव सुनील वर्णवाल की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बैठक में श्री वर्णवाल ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम का कंपोजिट रूल्स बन कर तैयार है. 20-25 दिनों के अंदर गाइडलाइन तैयार हो जायेगा. इसके माध्यम से उद्यमी एक ही जगह सभी कार्य करा सकेंगे. बैठक में झारखंड
रांची. झारखंड चेंबर और खनन सचिव सुनील वर्णवाल की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बैठक में श्री वर्णवाल ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम का कंपोजिट रूल्स बन कर तैयार है. 20-25 दिनों के अंदर गाइडलाइन तैयार हो जायेगा.
इसके माध्यम से उद्यमी एक ही जगह सभी कार्य करा सकेंगे. बैठक में झारखंड चेंबर ने कहा कि विभागीय निर्देश के बाद माइका की उपलब्धता के लिए ढिब्रा व्यवस्था लागू होने के बाद ऑक्शन प्रक्रिया की बात कही गयी थी. अब तक ऑक्शन प्रक्रिया लंबित है. इस मुद्दे पर विभागीय सचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पॉलिसी बना कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
चेंबर ने कहा कि कोल माइंस के ऊपर जो ओवरबडन निकाला जाता है, उसमें फायर क्ले प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. इसे कोल इंडिया द्वारा फेंक दिया जाता है. फेंका हुआ फायर क्ले चोरी होता है और वही माल उद्योगों को बेचा जाता है. सुझाव है कि ऐसे फायर क्ले की मार्केटिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version