जलसंसाधन एवं पेयजल विभाग में छुट्टियां रद्द

रांची : राज्य भर में पिछले करीब चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश यूं ही जारी रहेगी. इसे देखते हुए राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही दोनों विभाग के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 9:32 AM
रांची : राज्य भर में पिछले करीब चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश यूं ही जारी रहेगी. इसे देखते हुए राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही दोनों विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी है.
श्री चौधरी ने अधिकारियों को अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी है. मंत्री ने इससे संंबधित निर्देश दोनों विभागों के प्रधान सचिवों को दिया है. मंत्री ने कहा कि राजधानी सहित राज्य के सभी जलाशयों व नदियों में बढ़ते जलस्तर से आमजनजीवन प्रभावित नहीं हो, इसका ध्यान रखें.
डैम में पानी छोड़ने के लिए फाटक खोलने की पूर्व सूचना प्रचारित-प्रसारित करें ताकि जानमाल का नुकसान न हो. आमजनों विशेषकर जलाशयों व नदियों के आसपास रहने वालों लोगों से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने विभाग के अधिकारियोें से आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपेक्षा जतायी है ताकि कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
54 में से नौ जलाशयों पर है विभाग की नजर
श्री चौधरी ने बताया कि मौजूदा समय भारी बारिश का सर्वाधिकअसर जल संसाधन विभाग के 54 जलाशयों में से नौ जलाशयों पर बना हुआ है. इन जलाशयों में पानी फूल रिजरवायर लेवल से ऊपर आ गया है.
इसमें लोहरदगा का नंदनी जलाशय योजना, गुमला का अपर शंख जलाशय व तपकरा जलाशय योजना, सिमडेगा जिले का चिंडा जलाशय योजना व रामरेखा जलाशय योजना, बोकारो का तेनुघाट जलाशय, हजारीबाग का जमुनियां जलाशय योजना, रामगढ़ का भैरवा जलाशय योजना और पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां अंतर्गत चांडिल जलाशय शामिल है.

Next Article

Exit mobile version