झारखंड सहित कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का खतरा, केंद्र ने किया सतर्क
रांची : झारखंडसहितदेश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिशकाखतरा अभी बना हुआ है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालयने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीयगृह मंत्रालय नेइससंबंध में संबंधितराज्य के मुख्यसचिवों को पत्र लिख करसतर्कता बरतने को कहा है.गृहमंत्रालय नेकहाहै कि अगले 24 घंटे में झारखंड,उत्तरीछत्तीसगढ़,उत्तर पूर्वमध्यप्रदेशमेंभारी बारिश हो सकती है. गृह मंत्रालय ने […]
रांची : झारखंडसहितदेश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिशकाखतरा अभी बना हुआ है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालयने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीयगृह मंत्रालय नेइससंबंध में संबंधितराज्य के मुख्यसचिवों को पत्र लिख करसतर्कता बरतने को कहा है.गृहमंत्रालय नेकहाहै कि अगले 24 घंटे में झारखंड,उत्तरीछत्तीसगढ़,उत्तर पूर्वमध्यप्रदेशमेंभारी बारिश हो सकती है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है.
साथ ही इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. 40 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी और इसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे हालात पर कड़ी नजर रखें और स्थिति को नजदीक से मॉनिटर करें. राज्यों से कहा गया है कि वे अपने जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहें और किसी भी स्थिति की सूचना तुरंत गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम को दें. गृह मंत्रालय ने अपने कंट्रोल रूप का फोन नंबर 011-23093563 भी जारी किया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नेभी दिल्ली में एनडीआरएफ की बैठक की है.
रांची के सभी स्कूल कल 27 जुलाई को भी रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने दिया आदेश
भारतीय मौसम विभाग ने अति कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग ने 26 जुलाई के लिए रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज राज्य की जनता से अपील की है कि हम साझा व सक्रिय प्रयास से अतिवृष्टि से आयी आपदा को नियंत्रित कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने आज मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से हालात और इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये दिये जाने का एलान भी किया. इसी तरह घायलों के लिए भी सहायता राशि देने की बात कही. उन्होंने संबंधित अफसरों को 24×7 सक्रिय व सचेत रहने काे कहा. उन्होंने डैम के जलस्तर का भी जायजा लेने को अफसरों को कहा.
पुल से गिरी होंडा सिटी, पानी में समायी, अगले दिन क्रेन से निकाली गयी कार, दो की मौत, देखें VIDEO