रांची : भारी बारिश के मद्देनजर जहां एक और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं झारखंड के परिवहन मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये. सीआरपीएफ के 78 वीं वर्षगांठ पर आयोजित वृक्षारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम के मौके पर सीपी सिंह की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. वृक्षारोपण करते इस तसवीर में भारी बारिश में मंत्री सीपी सिंह गमले में लगे पौधे को पानी से सींच रहे हैं. इस तसवीर में सीआरपीएफ का जवान छाता पकड़े हुए ताकि मंत्री जी बारिश में भींग नहीं जाये.
क्यों नेता प्रतीकात्मक महत्व पर देते हैं जोर
जिन दिनों स्वच्छता अभियान जोरों पर था. केंद्र के कई बड़े नेता साफ – सुथरे जगह पर झाडू देते नजर आये. कई जगहों पर जान -बूझ कर कूड़ा फेंकी गयी थी. देश में नेता प्रतीकात्मक महत्व के कामों पर ज्यादा जोर देते हैं. इस तरह के प्रतीकात्मक कामों से वह अपने जनता की नजरों में अच्छी इमेज गढ़ने में कामयाब होते हैं. खासतौर से मीडिया के सामने इस तरह की तसवीरों को पेश करने का पुराना प्रचलन है. अकसर दिखावे के इस तरह कामों में कोई चूक कर बैठते हैं और इस तरह की भूल से हास्यास्पद स्थिति बन जाती है.