कलश की स्थापना की गयी

रांची: वासंतिक नवरात्रा सोमवार से शुरू हो गया. प्रात: काल से ही भक्तों ने पूजा अर्चना की तैयारी शुरू कर दी थी. घरों की साफ-सफाई व स्नान ध्यान कर मां की आराधना शुरू की. इससे पूर्व भक्तों ने कलश बैठा कर जाै आदि का रोपण कर मां की पूजा अर्चना की और इसके बाद दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 7:44 AM

रांची: वासंतिक नवरात्रा सोमवार से शुरू हो गया. प्रात: काल से ही भक्तों ने पूजा अर्चना की तैयारी शुरू कर दी थी. घरों की साफ-सफाई व स्नान ध्यान कर मां की आराधना शुरू की. इससे पूर्व भक्तों ने कलश बैठा कर जाै आदि का रोपण कर मां की पूजा अर्चना की और इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. पाठ की समाप्ति के बाद मां की आरती व प्रसाद का वितरण किया.

कई श्रद्धालुओं ने बिना कलश बैठाये ही मां की आराधना की. कई भक्तों ने स्वयं तो कई ने पुरोहित को बुलाकर पूजा की. वहीं कई दुर्गा मंदिरों में भी कलश की स्थापना व अखंड दीप प्रज्वलित किया गया है. कई भक्तों ने आज से नौ दिनों का उपवास भी शुरू कर दिया है. मंगलवार एक अप्रैल को मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्नाचारिणी की पूजा की जायेगी. मंगलवार को मां की आराधना के साथ-साथ भगवान बजरंगबली की भी आराधना की जायेगी.

मंदिरों में भक्तों का तांता : नवरात्र के अवसर पर अपर बाजार स्थित दुर्गामंदिर, रातू रोड, कांके रोड, डोरंडा, चुटिया, मोरहाबादी, हिनू, सेक्टर टू,बूटी मोड़, बरियातू सहित अन्य जगहों पर स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को काफी संख्या में भक्तों ने मां की आराधना की और पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की. वहीं नवरात्र को लेकर पूजा की दुकानों में भी चहल पहल रही. भक्तों ने पूजा सामग्री सहित मां की चुनरी सहित अन्य सामानों की खरीदारी की.

Next Article

Exit mobile version