रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन को मिला विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़ाये हैं दोनों ट्रेनों के फेरे हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के पांच-पांच फेरे बढ़े सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के नौ-नौ फेरे बढ़े रांची : रेलवे की अोर से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन को विस्तार मिला है. यह ट्रेन पांच-पांच फेरे अौर लगायेगी. गाड़ी […]
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़ाये हैं दोनों ट्रेनों के फेरे
हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के पांच-पांच फेरे बढ़े
सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के नौ-नौ फेरे बढ़े
रांची : रेलवे की अोर से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन को विस्तार मिला है. यह ट्रेन पांच-पांच फेरे अौर लगायेगी. गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अतिरिक्त नौ-नौ फेरे बढ़ाये गये हैं.
गौरतलब है कि पूर्व में यह दोनों ट्रेनें रद्द थीं. यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे इसी माह शुरू किया गया था. यात्रियों को फिर से परेशानी न हो इसके लिए उसे फिर से विस्तार दिया गया. गाड़ी संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 03, 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त (गुरुवार) को हैदराबाद से 21:30 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.30 बजे रांची होते हुए रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20, 27 अगस्त और 03 सितंबर,2017 (रविवार) को रक्सौल से 01:30 बजे खुलकर दूसरे दिन 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोच हैं.
गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01,05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 अगस्त (मंगलवार एवं शनिवार) को सिकंदराबाद से 22:00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 04, 08,11, 15, 18, 22, 25, 29 अगस्त तथा 01 सितंबर (शुक्रवार एवं मंगलवार) को दरभंगा से सुबह पांच बजे खुलकर दूसरे दिन 22:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसमें 22 कोच होंगे.