14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी बंद है सरकारी और निजी स्कूल

उपायुक्त ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया है आदेश लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को स्थगित थीं 8वीं तक की कक्षाएं रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे. उपायुक्त मनोज […]

उपायुक्त ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया है आदेश
लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को स्थगित थीं 8वीं तक की कक्षाएं
रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल गुरुवार को भी बंद रहेंगे. उपायुक्त मनोज कुमार ने यह आदेश बुधवार को जारी किया. इससे पहले उपायुक्त ने मंगलवार को भी आदेश जारी कर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन स्थगित करने काे कहा था.
राजधानी के इन स्कूलों के बंद होने की है सूचना
डीपीएस, ग्रेटर डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी ग्रुप, संत मेरीज, सुरेंद्रनाथ, केराली स्कूल, टेंडर हार्ट, ऑक्सफोर्ड, सच्चिदानंद स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जेके इंटरनेशनल, लाला लाजपत राय स्कूल कडरु व पुंदाग, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, गोविंद राम कटारुका, ब्रिजफोर्ड फ्फ्लोरेंटस स्कूल अपर बाजार, लिटिल एंजल्स नर्सरी स्कूल, जी एंड एच स्कूल, लेडी केसी रॉय स्कूल, गुरुनानक स्कूल, स्टार इंटरनेशनल, शारदा ग्लोबल, डीएवी बरियातू, क्रेसेंट पब्लिक स्कूल, फस्ट मार्क पब्लिक स्कूल बरियातू, मनन विद्या, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, श्रद्धानंद बाल मंदिर कमरे व रातू, संत माइकल्स स्कूल, डीएवी गांधीनगर, संत माइकल्स किड्स स्कूल, विकास विद्यालय, संत स्टीफेंस स्कूल हिनू, किंडर जॉय प्ले स्कूल डोरंडा, सेवन स्टॉर एकेडमी, आरबी स्प्रींगडेट किशोरगंज व रातू, लिटिल जीनियस प्री प्ले स्कूल, डीएवी नागेश्वर, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल, यूरो किडस कांके व मोरहाबादी, लोयोला स्कूल बूटी व हिनू, डॉन बोस्को कोकर, डीएवी आलोक, इस्ट प्वाइंट स्कूल, किड्स जॉय प्ले स्कूल डोरंडा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके, संत चाल्स, सरला-बिरला स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, वी वर्ल्ड प्ले स्कूल बूटी मोड़, संत मारिया प्ले स्कूल हरमू, बिशप हार्टमैन आरागेट, संत जेवियर्स स्कूल, संत थॉमस स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, बिशप स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू, डीएवी धुर्वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें