एयर एशिया का विमान डायवर्ट, गो एयरवेज का रद्द

रांची : खराब मौसम के कारण बुधवार को एयर एशिया का कोलकाता-रांची-दिल्ली विमान रांची एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका. यह विमान नौ बजे के करीब रनवे का चक्कर लगाने के बाद वापस कोलकाता चला गया. उधर, खराब मौसम की वजह से गो एयरवेज का विमान रद्द कर दिया गया. दोनों विमानों के यात्रियों ने संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 8:51 AM
रांची : खराब मौसम के कारण बुधवार को एयर एशिया का कोलकाता-रांची-दिल्ली विमान रांची एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका. यह विमान नौ बजे के करीब रनवे का चक्कर लगाने के बाद वापस कोलकाता चला गया. उधर, खराब मौसम की वजह से गो एयरवेज का विमान रद्द कर दिया गया. दोनों विमानों के यात्रियों ने संबंधित कंपनियों के काउंटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
एयर एशिया का विमान तय समय पर रांची एयरपोर्ट पर उतरने वाला था. विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन खराब मौसम की वजह से एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी.
इस वजह से विमान वापस कोलकाता लौट गया. इसकी सूचना मिलते ही इस विमान से दिल्ली जानेवाले यात्री नाराज हो गये. वे रांची एयरपोर्ट पर स्थित कंपनी के काउंटर पर पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए हंगामा किया. दोबारा यह विमान कोलकाता से दिन के 11:30 बजे रांची पहुंचा अौर दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
गो एयरवेज के यात्रियों ने भी किया हंगामा : गो एयरवेज का दिल्ली-रांची विमान खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. विमान के रांची से उड़ने का समय दिन के 10:30 बजे है. इस विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों को जब इसके रद्द होने की सूचना मिली, तो वे कंपनी के काउंटर पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. वे कंपनी के अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि हमलोगों का आवश्यक काम अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं कई लोग दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने को लेकर निराश थे. मजबूरन कई यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड कराया अौर दूसरे विमान से दिल्ली गये.
देर से एयरपोर्ट पहुंचे 20 यात्री नहीं जा सके दिल्ली : इंडिगो के रांची-दिल्ली विमान से 20 यात्री बुधवार को दिल्ली नहीं जा सके. इस विमान के रांची से उड़ान भरने का समय सुबह 10 बजे है. इसका बोर्डिंग हो चुका था.
20 यात्री विलंब से एयरपोर्ट पहुंचे. इस वजह से उन्हें बोर्डिंग की सुविधा नहीं मिली. इससे नाराज यात्रियों ने अपना विरोध प्रकट किया अौर एयरपोर्ट निदेशक को बुलाने की मांग करने लगे. एयरपोर्ट निदेशक मौके पर पहुंचे अौर यात्रियों को समझा कर उनकी नाराजगी दूर की.

Next Article

Exit mobile version