टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने महिलाओं की सुरक्षा और खेलों पर दिया जोर

रांची़ : टाटा टी ने इस साल की शुरुआत में अपना प्रतिष्ठित अभियान जागो रे 2.0 ‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ का शुभारंभ किया था. इसके माध्यम से लोगों से किसी हादसे से पहले कार्रवाई करने की अपील की गयी थी. अब यह अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, जिसमें लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 11:54 AM
रांची़ : टाटा टी ने इस साल की शुरुआत में अपना प्रतिष्ठित अभियान जागो रे 2.0 ‘अलार्म बजने से पहले जागो रे’ का शुभारंभ किया था. इसके माध्यम से लोगों से किसी हादसे से पहले कार्रवाई करने की अपील की गयी थी.
अब यह अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, जिसमें लोगों से उन बदलावों की अगुआई करने की अपील की जा रही है, जिसे वह देखना चाहते हैं. टाटा टी का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा संबंधी गंभीर मसले को तब तक खत्म नहीं किया जा सकता, जब तक कि इस समस्या के मूल कारणों को खत्म नहीं किया जाता. महिलाओं के प्रति सम्मान में कमी और उन्हें कमजोर मानना, उनके खिलाफ हिंसा बढ़ने की एक अहम वजह है. टाटा टी सभी के साथ सम्मान और समानता का व्यवहार करने के लिए बच्चों को पूर्व-सक्रियता के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर उनके दृष्टिकोण में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है.
भारत में पहले खेलकूद की संस्कृति बनाने की जरूरत है, उसके बाद ही हम एक महान खेल राष्ट्र बनने की उम्मीद कर सकते हैं. खेलों को प्रोत्साहित करने वाली याचिका का मकसद स्कूलों में खेलों को अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल कराना है. टाटा टी लोगों से अपील करता है कि कम-से-कम एक स्थानीय खेल आयोजन में सहयोग करें.इसमें अपने बच्चों को भी ले जायें़ जागो रे 2.0 अभियान के नये चरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के रीजनल प्रेसिडेंट-इंडिया सुशांत दास ने कहा कि अभियान के इस चरण में हमारा उद्देश्य 10 लाख से ज्यादा पूर्व सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करना है.

Next Article

Exit mobile version