किसानों की समस्या पर भाकपाइयों ने दी गिरफ्तारी

रांची : भाकपा का जेल भरो अभियान बुधवार से शुरू हो गया. इसके तहत राज्य सचिव के नेतृत्व में रांची जिला समाहरणालय के समक्ष पार्टी कैडरों ने गिरफ्तारी दी. जेल भरो अभियान का आह्वान पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया था. राज्य सचिव केडी सिंह के नेतृत्व में कैडरों जिला समाहरणालय के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 11:57 AM
रांची : भाकपा का जेल भरो अभियान बुधवार से शुरू हो गया. इसके तहत राज्य सचिव के नेतृत्व में रांची जिला समाहरणालय के समक्ष पार्टी कैडरों ने गिरफ्तारी दी.
जेल भरो अभियान का आह्वान पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया था. राज्य सचिव केडी सिंह के नेतृत्व में कैडरों जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग किसानों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य देने, किसानों का कर्ज माफ करने, सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन को निरस्त करने व किसानों की आत्महत्या को लेकर किसान नीति बनाने की मांग कर रहे थे.
प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, झारखंड में धान क्रय केंद्र में हुए घपले व बड़कागांव में भू अधग्रिहण के नाम पर हुए घोटाले की जांच कराने की मांग की गयी.
60 वर्ष से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष किसानों को 10 हजार मासिक पेंशन देने व रांची के सब्जी उत्पादकों के लिए बाजार की व्यवस्था करने की मांग की गयी. इस मौके पर केडी सिंह, इफ्तेखार महमूद, अब्दुल कलाम रशीदी, अजय कुमार सिंह, सन्नी सिंह, मो उस्मान, मो हदीस, श्यामल चक्रवर्ती, उमेश नजीर, लोकेश आनंद, विकास झा, मनोज ठाकुर, फेकू महमूद, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, आबिद रजा, मेहुल मृगेंद्र, सोंटा, देवेंद्र सिंह, रत्नाकर मुंडा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version