कमली देवी उर्फ सरदारनी को भेजा गया जेल
रांची़ : यूपी के प्रतापगढ़ में नाबालिग को बेचने के आरोप में कमली देवी उर्फ सरदारनी को इटकी के कुल्ली गांव से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था़ बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ गौरतलब है प्लसमेंट के नाम […]
रांची़ : यूपी के प्रतापगढ़ में नाबालिग को बेचने के आरोप में कमली देवी उर्फ सरदारनी को इटकी के कुल्ली गांव से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था़ बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ गौरतलब है प्लसमेंट के नाम पर नाबालिग को सरदारनी ने यूपी भेजा था,वहां लाल साहेब के हाथों उसे बेच दिया गया था़ नाबालिग से वेश्यावृत्ति करायी जाती थी, किसी तरह से वह वहां से भाग कर रांची आ गयी थी़