एटीएम कार्ड का पिन पूछ कर डेढ़ लाख की निकासी, प्राथमिकी दर्ज
रांची़ : पुंदाग निवासी बाबू लाल के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. राशि की निकासी 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक अलग-अलग किस्तों में की गयी है़ इस संबंध में पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि […]
रांची़ : पुंदाग निवासी बाबू लाल के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. राशि की निकासी 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक अलग-अलग किस्तों में की गयी है़ इस संबंध में पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि खुद को बैंक का अधिकारी बता किसी ने बाबू लाल को फोन किया.
फोन करनेवाले ने बताया गया कि आपका एटीएम कार्ड पुराना हो गया है और शीघ्र ही ब्लॉक हो जायेगा. नया कार्ड बनाने के लिए अपने कार्ड का नंबर व पिन नंबर बतायें. इसके बाद उन्होंने कार्ड व पिन नंबर बता दिया. इसके बाद उनके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आने लगा, लेकिन वह समझ नहीं पाये़ बुधवार को जब बैंक गये, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई.