अब पांच अगस्त से होगी सीजीएल परीक्षा

अब पांच अगस्त से होगी सीजीएल परीक्षालाइफ रिपोर्टर @रांचीस्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल की प्रारंभिक परीक्षा 2017 की तारीखों में फेरबदल किया है. वेबसाइट पर सूचना के मुताबिक अब यह परीक्षा पांच अगस्त से शुरू होगी जबकि पहले यह परीक्षा एक अगस्त से शुरू होनी थी. पहले 20 अगस्त को ही समाप्त होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:00 AM

अब पांच अगस्त से होगी सीजीएल परीक्षालाइफ रिपोर्टर @रांचीस्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल की प्रारंभिक परीक्षा 2017 की तारीखों में फेरबदल किया है. वेबसाइट पर सूचना के मुताबिक अब यह परीक्षा पांच अगस्त से शुरू होगी जबकि पहले यह परीक्षा एक अगस्त से शुरू होनी थी. पहले 20 अगस्त को ही समाप्त होने वाली यह परीक्षा अब 24 अगस्त को समाप्त होगी. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बताया है कि सात, 13, 14 और 15 अगस्त को कोई परीक्षा नहीं होगी. एसएससी विभिन्न पदों पर भरती के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित करता है. परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले साल से कमीशन ने इन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराना शुरू कर दिया है. पहले ये परीक्षाएं एक या दो दिन में ही समाप्त हो जाती थीं, लेकिन ऑनलाइन होने की वजह से इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है. ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की कम उपलब्धता के कारण ये परीक्षा लंबी चलती है. हालांकि, मुख्य परीक्षा अभी भी ऑफलाइन ही ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version