सुधा कुमारी बनी सावन क्वीन

रांची : कस्तूरी महिला सभा सीएमपीडीआइ, रांची की ओर से गुरुवार को सावन उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उदघाटन सीएमपीडीआइ के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शेखर शरण की पत्नी श्रीमती मीता शरण ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती पम्पा सिन्हा ने गणेश वंदना से की. वहीं श्रीमती मीता शरण, श्रीमती मंजूशा सिन्हा, डॉ ज्योति दयाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 8:57 AM
रांची : कस्तूरी महिला सभा सीएमपीडीआइ, रांची की ओर से गुरुवार को सावन उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उदघाटन सीएमपीडीआइ के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शेखर शरण की पत्नी श्रीमती मीता शरण ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती पम्पा सिन्हा ने गणेश वंदना से की. वहीं श्रीमती मीता शरण, श्रीमती मंजूशा सिन्हा, डॉ ज्योति दयाल व श्रीमती अलकनंदा चक्रवर्ती ने वर्षा ऋतु पर आधारित ‘कैसे खेले जैबु सावन में…’ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रीमती नीला साहा, सुप्रिया मजुमदार, भारती, रूमा, तनुश्री, सुलेखा ने ‘मेघे मेघे मेघ बालिका अबिर धाले….’ बांगला गीत गाकर श्रोताओं से वाहवाही लुटी. वहीं रोमानी, शिउली, पम्पा व सुष्मिता ने बांग्ला नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. श्रीमती रूमा, मृदुला, नीतू, गीता व शिखा ने ‘झूठ तो आखिर-झूठ होता है’ नाटक का मंचन किया.
इसके अलावा श्रीमती अनामिका, मीता, उषा, अनिता, रसमणी, रूमा व गीता ने कजरी गीत ‘पिया घर एैले…’ प्रस्तुत किया. कस्तूरी महिला सभा, सीएमपीडीआइ रांची द्वारा आयोजित सावन उत्सव के निर्णायक मंडली द्वारा श्रीमती सुधा कुमारी को ‘सावन क्वीन’ का खिताब से नवाजा गया. मंच संचालन श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन महिला सभा की सचिव श्रीमती सुप्रिया मजुमदार ने किया. इस अवसर पर सीएमपीडीआइ परिवार से श्रीमती मंजूशा सिन्हा, डॉ ज्योति दयाल व श्रीमती अलकनंदा चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version