तारा शाहदेव प्रकरण कोहली की पेशी हुई
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने अौर जबरन धर्म परिवर्तित करने के आरोपी रंजीत सिंह कोहली को गुरुवार को एसडीजेएम फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया. रंजीत कोहली ने अपनी मां कौशल रानी (मामले में सह आरोपी) की जमानत को जारी रखने से संबंधित आवेदन दिया. अदालत ने आवेदन को […]
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने अौर जबरन धर्म परिवर्तित करने के आरोपी रंजीत सिंह कोहली को गुरुवार को एसडीजेएम फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया. रंजीत कोहली ने अपनी मां कौशल रानी (मामले में सह आरोपी) की जमानत को जारी रखने से संबंधित आवेदन दिया. अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया अौर कौशल रानी को उपस्थित होने के लिए 10 अगस्त की तिथि निर्धारित की.