10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस के बेस किचन में कमियां देख भड़के डीआरएम

रांची : रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 26 जुलाई से 15 अगस्त तक विशेष खान-पान निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने आइआरसीटीसी द्वारा संचालित राजधानी एक्सप्रेस के रांची स्थित बेस किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की कमियों को देखकर नाराजगी जाहिर की […]

रांची : रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 26 जुलाई से 15 अगस्त तक विशेष खान-पान निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने आइआरसीटीसी द्वारा संचालित राजधानी एक्सप्रेस के रांची स्थित बेस किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की कमियों को देखकर नाराजगी जाहिर की अौर विभागीय अधिकारियों को इसमें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये.
डीआरएम ने किचन कीटूटी हुई टाइल्स को तुरंत दुरुस्त करने, खाना बनाने के समय टोपी और दस्ताने अनिवार्य रूप से पहनने, रोशनदान की पूरी व्यवस्था करने, लकड़ी के टेबल के बजाय स्टील के टेबल का उपयोग करने और दूसरी व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही किचन की साफ-सफाई को भी और दुरुस्त करने को कहा.
मुआयना
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 15 अगस्त तक चलाया जायेगा विशेष खान-पान निरीक्षण अभियान
डीआरएम ने किचन के कर्मचारियों से कहा : खाने का वजन और स्वाद घर जैसा होना चाहिए
हर दिन अधिकारी करेंगे निरीक्षण
श्री गुप्ता ने कहा कि हर दिन रेल मंडल के अलग-अलग अधिकारी अलग-अलग जगहों का निरीक्षण करेंगे. खान-पान में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार, उपमुख्य मंडल चिकित्साधिकारी टीके सिंहा महापात्रा, सहायक मंडल चिकत्सिाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें