चार दिन तक छाये रहेंगे बादल कहीं-कहीं होगी छिटपुट बारिश

मौसम बुलेटिन. बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव का असर हुआ कम रांची : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गुरुवार को रांची अौर आसपास के इलाके में लोगों को थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहे, हालांकि कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. शाम में थोड़ी धूप निकली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 9:27 AM
मौसम बुलेटिन. बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव का असर हुआ कम
रांची : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गुरुवार को रांची अौर आसपास के इलाके में लोगों को थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहे, हालांकि कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. शाम में थोड़ी धूप निकली. बारिश नहीं होने की वजह से लोगों ने अपनी जरूरी काम भी निबटाये.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले चार दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब का क्षेत्र का असर झारखंड में कम हो गया है. जबकि इसका असर अब मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान की अोर बढ़ गया है. रांची अौर आसपास के क्षेत्र में एक व दो अगस्त को एक बार फिर बारिश के साथ-साथ बादल गरजने की संभावना व्यक्त की गयी है. पिछले 24 घंटे में रांची में 25 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया है.
आज से खुल जायेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल
जिला प्रशासन की सतर्कता के बाद शुक्रवार 28 जुलाई सेराजधानी के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. अधिक बारिश की वजह से उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी स्कूलों में प्लस-2 स्तर तक की कक्षाओं को दो दिनों तक स्थगित रखने का निर्देश दिया था. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से एहतियाती कदम के तहत स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था.
बारिश से पुंदाग में बहे डायवर्सन की मरम्मत हुई
पुंदाग में बारिश में बहे डायवर्सन की गुरुवार को मरम्मत की गयी. इसके बाद इस मार्ग से लोगों का आना संभव हो पाया. डायवर्सन बहने के बाद लोगों को काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था. लोगाें ने बताया कि जो नया डायवर्सन बना है, उसकी चौड़ाई कम है. पहले जहां 20 फीट चौड़ा था वह अब मात्र दस फीट रह गया है. स्थानीय लोगों ने सरकार पुल का काम जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है, ताकि लोगों की परेशानी समाप्त हो सके.

Next Article

Exit mobile version