श्री लूथना शुक्रवार को निरामया अस्पताल में क्लब के 33वें स्थापना दिवस व नयी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में लायंस क्लब द्वारा 2,000 से ज्यादा लोगों की आंखों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है.
क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट निरामया अस्पताल, फिरायालाल चौक स्थित बादामी देवी अग्रवाल प्याऊ, सृजन हेल्प फिजियोथेरेपी सेंटर, केएम मल्लिक मीडिल स्कूल व नेत्र चिकित्सालय प्रमुख हैं. नये पदाधिकारियों ने निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान पत्रिका पूरब का लोकार्पण किया गया.