लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट: स्थापना दिवस पर वीके लूथरा ने कहा, सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब रांची इस्ट की अलग पहचान

रांची : लायंस इंटरनेशनल के निदेशक वीके लूथना ने कहा कि लायंस क्लब आॅफ रांची ईस्ट का गौरवशाली इतिहास रहा है. सेवा कार्य के क्षेत्र में क्लब ने अहम योगदान दिया है. श्रीभगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा निरामया अस्पताल में संचालित कृत्रिम अंग केंद्र इसका उदाहरण है. यह केंद्र स्वर्गीय गणेश प्रसाद जालान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 7:14 AM
रांची : लायंस इंटरनेशनल के निदेशक वीके लूथना ने कहा कि लायंस क्लब आॅफ रांची ईस्ट का गौरवशाली इतिहास रहा है. सेवा कार्य के क्षेत्र में क्लब ने अहम योगदान दिया है. श्रीभगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा निरामया अस्पताल में संचालित कृत्रिम अंग केंद्र इसका उदाहरण है. यह केंद्र स्वर्गीय गणेश प्रसाद जालान की स्मृति में संचालित किया जाता है.

श्री लूथना शुक्रवार को निरामया अस्पताल में क्लब के 33वें स्थापना दिवस व नयी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में लायंस क्लब द्वारा 2,000 से ज्यादा लोगों की आंखों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है.

क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट निरामया अस्पताल, फिरायालाल चौक स्थित बादामी देवी अग्रवाल प्याऊ, सृजन हेल्प फिजियोथेरेपी सेंटर, केएम मल्लिक मीडिल स्कूल व नेत्र चिकित्सालय प्रमुख हैं. नये पदाधिकारियों ने निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान पत्रिका पूरब का लोकार्पण किया गया.

Next Article

Exit mobile version