Loading election data...

फांसी लगाने गया था, रस्सी टूटी, अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से गिरा क्रिकेटर, मौत

रांची : सदर थाना क्षेत्र में बरियातू-बूटी रोड स्थित फायरिंग रेंज के फर्स्ट मार्क गली निवासी छात्र रवि कुमार डीएवी बरियातू के समीप निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत से फांसी लगाने के दौरान नीचे गिर गया. घटना में उसकी मौत हो गयी. रवि कुमार राम लखन सिंह कॉलेज में पार्ट-टू का छात्र था. बचपन से क्रिकेट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 7:06 AM

रांची : सदर थाना क्षेत्र में बरियातू-बूटी रोड स्थित फायरिंग रेंज के फर्स्ट मार्क गली निवासी छात्र रवि कुमार डीएवी बरियातू के समीप निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत से फांसी लगाने के दौरान नीचे गिर गया. घटना में उसकी मौत हो गयी. रवि कुमार राम लखन सिंह कॉलेज में पार्ट-टू का छात्र था.

बचपन से क्रिकेट का शौकीन था. क्रिकेट में ही करियर बनाना चाहता था. अंडर 19 क्रिकेट टीम में उसका चयन नहीं हो सका, जिस कारण मानसिक रूप से परेशान था. परिजनों ने उसका इलाज भी कराया था. दाे-तीन बार उसकी काउंसेलिंग भी करायी गयी थी. उसकी स्थिति में सुधार हो रही थी. डॉक्टरों ने उसे मॉर्निंग वाॅक करने की सलाह भी दी थी.

मॉर्निग वॉक के बहाने घर से निकला था : सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया, रवि शनिवार सुबह मॉर्निंग वाॅक के नाम पर घर से निकला था. इस दौरान वह डीएवी बरियातू स्कूल के समीप निर्माणाधीन भवन के नौवें तल्ले पर चढ़ गया. वहां से रस्सी के सहारे रॉड से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में रस्सी टूट गयी और वह नीचे गिर गया. उसकी मौत हो गयी.

एसएमएस मिलने के बाद खोजने निकले थे परिजन : पुलिस के अनुसार, मॉर्निंग वॉक पर निकलने के बाद रवि ने अपने भाई को मोबाइल पर एसएमएस भी किया था. एसएमएस संभवत: आत्महत्या करने से संबंधित था. एसएमएस मिलने के बाद परिजन परेशान होकर उसे खोजने गेतलसूद डैम की ओर निकल गये, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे. पुलिस को जानकारी दी. इसी बीच निर्माणाधीन अपार्टमेंट के गार्ड ने परिसर में एक युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस परिजनों को साथ लेकर वहां पहुंची. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि वह ट्रक से ईंट अनलोड करवा था. इसी दौरान युवक किसी तरह अपार्टमेंट परिसर में घुस गया और सीढ़ी के सहारे नौवें तल्ले पर पहुंच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version