14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: थमा बारिश का कहर, समस्याएं बरकरार बारिश ने बहाये 50 करोड़ से अधिक के पुल-पुलिये

रांची: झारखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक पुल-पुलिये क्षतिग्रस्त हुए हैं. दो दर्जन से अधिक डायवर्सन बहे हैं. इससे राज्य के कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है. इन पुलों की मरम्मत अब तक नहीं हुई है. कई ग्रामीण इलाके तो, पुल टूट जाने की वजह से […]

रांची: झारखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक पुल-पुलिये क्षतिग्रस्त हुए हैं. दो दर्जन से अधिक डायवर्सन बहे हैं. इससे राज्य के कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है. इन पुलों की मरम्मत अब तक नहीं हुई है. कई ग्रामीण इलाके तो, पुल टूट जाने की वजह से जिला मुख्यालय स कट गये हैं. एक आकलन के मुताबिक पुल-पुलिया, डायवर्सन व सड़क को हुई क्षति से राज्य सरकार को करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि सरकार अभी नुकसान का आकलन ही कर रही है. क्षतिग्रस्त हुए अधिकतर पुल-पुलिये ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनवाये गये थे. विभाग इसकी जांच करा रहा है कि आखिर ये पुल किस परिस्थिति में क्षतिग्रस्त हुए.
भारी बारिश के कारण सोनाहातू में कांची नदी, कुड़ू में नगड़ा मुख्य पथ, गुमला में घाघरा में, रायडीह में शंख नदी, चरकाटोल नदी, ड़कागांव, हुसैनाबाद और हड़दी नदी पर बने पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनके पीलर ढहे हैं. इस कारण इन इलाकों में आवागमन पूरी तरह ठप है. इन पुलों के अलावा अलग-अलग इलाकों में कई छोटी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. दो दर्जन से अधिक डायवर्सन भी बहे हैं. महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथों के साथ ही कई स्टेट हाइवे व शहर की सड़कें टूट गयी हैं.
एनएच पर भी समस्या
राज्य के दो एनएच (एनएच 75 और 33) पर भी आवागमन में परेशानी आ रही है. एनएच 33 पर आनंदपुर में पुल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, एनएच 75 पर मांडर में चान्हो के पास पुल का एप्रोच रोड बहा है.
रांची : सोनाहातू में कांची नदी पर छह करोड़ रुपये की लागत से बना पुल. चान्हो में एनएच 75 पर पकरियो के निकट पुल का एप्रोच रोड टूटा. मांडर में टेढ़ी पुल का एप्रोच स्लैब टूटा. पिठोरिया-रातू मार्ग पर करकट्टा के निकट जुमार नदी पर बना पुल
गुमला : घाघरा प्रखंड में लरंगो-गम्हरिया पथ पर कोयल नदी पर बना बाल खटंगा पुल, चार करोड़ की लागत से दो साल पहले बना था. रायडीह में शंख नदी पर चार करोड़ की लागत से 2015 में बना पुल
लातेहार : बालूमाथ में दोकनारी पुल, 25 लाख की लागत से बना था. लातेहार के मोगर नदी पर 1.5 करोड़ की लागत से 2004-05 में बना पुल. जवाहर नवोदय स्कूल पथ पर 2.5 करोड़ की लागत से 2005-06 में बना पुल
हजारीबाग : बड़कागांव में कांडतरी पुल, एक करोड़ की लागत से 2010 में बना था. बड़कागांव में ही 2006 में एक करोड़ की लागत से बना पुल. कटकमसांडी में पुलिया टूटी. केरेडारी में डमारो, बुचाडीह व गंधियागढ़ा में बनी पुलिया टूटी. टाटीझरिया में बेड़म नदी पर बना पुल. इचाक में सेवाने नदी पर बना पुल. टुंडी प्रखंड में चरकाटोली नदी पर 1.25 करोड़ की लागत से चार साल पहले बना पुल
कहां, कौन पुल क्षतिग्रस्त
लोहरदगा : कुड़ू में नगड़ा मुख्य पथ पर दो साल पहले चार करोड़ की लागत से बना पुल
पलामू : हुसैनाबाद में हड़ही नदी पर बना अस्थायी पुल
रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के लोवाडीह गांव में टिकटिकिया पुल
धनबाद : निरसा में पुसई नदी पर बना पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें