10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए जेरेडा की योजना, घरों में सोलर पावर प्लांट लगायें और अनुदान पायें

रांची : आप अपने घरों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगायें. जेरेडा की ओर से आपको प्रति किलोवाट 35 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. जितनी जरूरत है, उतनी बिजली का इस्तेमाल घरों में करें. शेष बिजली ग्रिड में देकर लोग मुनाफा भी कमा सकते हैं. यह योजना है झारखंड सरकार की एजेंसी जेरेडा […]

रांची : आप अपने घरों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगायें. जेरेडा की ओर से आपको प्रति किलोवाट 35 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. जितनी जरूरत है, उतनी बिजली का इस्तेमाल घरों में करें. शेष बिजली ग्रिड में देकर लोग मुनाफा भी कमा सकते हैं. यह योजना है झारखंड सरकार की एजेंसी जेरेडा की. क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी के तहत भारत सरकार के सहयोग से यह योजना शुरू की गयी है. यानी कोई व्यक्ति यदि घर की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाता है, तो उसे अनुदान के रूप में 3.50 लाख रुपये मिलेंगे.

वहीं किसी संस्था या सामाजिक संगठनों द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाये जाने पर 21,000 रुपये प्रति किलोवाट की दर से अनुदान की राशि दी जायेगी. औद्योगिक कंपनियां भी अपनी फैक्टरी की छतों पर रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगा सकती हैं. ऐसी कंपनियों को प्रति किलोवाट सात हजार रुपये की दर से अनुदान दी जायेगी. जेरेडा के परियोजना निदेशक अरविंद प्रसाद ने बताया कि लोगों को ग्रीन एनर्जी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने ही यह योजना शुरू की है.

अनुदान की राशि में भारत सरकार का भी अंश है. लोग ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाते हैं, तो सरकार अनुदान देगी. विशेषज्ञों की जरूरत होगी, तो जेरेडा के एक्सपर्ट सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति 10 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाता है और घर में केवल पांच किलोवाट ही इस्तेमाल करता है, तो शेष पांच किलोवाट ग्रिड में देकर वो मुनाफा भी कमा सकते हैं. इससे न केवल रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदूषण से मुक्ति में यह एक बड़ा कदम होगा.प्रधानमंत्री भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उनकी मुहिम को मुख्यमंत्री ने झारखंड में भी लागू किया है. लोग इस अवसर का इसका लाभ उठायें और घरों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगायें.
क्या है अनुदान की राशि
प्रकार 50 किलोवाट तक 50 किवा से अधिक
घरेलू 35000 30500
संस्था एवं सामाजिक क्षेत्र 21000 18300
प्राइवेट कॉमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल 7000 6100
नोट : कीमत रुपये में प्रति किलोवाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें