भाजपा: गिरिडीह में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन-2019 पर हुई चर्चा, विधानसभा में 60 से अधिक सीट हासिल करने का लक्ष्य
गिरिडीह: गिरिडीह के हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवन में शनिवार को शुरू हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनों की बैठक में मिशन 2019 के तहत विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक और लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटें हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा हुई. पहले दिन कोर कमेटी और प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की […]
गिरिडीह: गिरिडीह के हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवन में शनिवार को शुरू हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनों की बैठक में मिशन 2019 के तहत विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक और लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटें हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा हुई. पहले दिन कोर कमेटी और प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में सांगठनिक मजबूती, केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई.
राज्य सरकार ने कर रही विकास : बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री सह राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने बताया, पार्टी ने मिशन 2019 के एजेंडे के तहत विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक और लोकसभा में सभी 14 सीटें हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है. राज्य में सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में भी विकास के कई कार्य हो रहे हैं. 22 सितंबर को राज्य सरकार एक हजार दिन पूरा कर रही है. उन्होंने कहा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन सिद्धांत के जरिये अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
भाजपा सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को लगातार साकार कर रही है. 2019 में संगठन के कार्य योजना से लक्ष्य हासिल करना है. बूथ, पंचायत व मंडल में अधिकतम पूर्णकालिक प्रवासियों को ले जाने की योजना को मूर्त्त रूप देना है. उन्होंने कहा, रामनाथ कोविंद की राष्ट्रपति पद पर जीत स्पष्ट संकेत देता है कि हमलोग सर्व समाज के प्रति गंभीर हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी
विधायक अनंत ओझा ने कहा, भाजपा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रखी है. बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की बनी सरकार इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा, नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के बाद झारखंड का स्थान है.
महिलाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार
अनंत ओझा ने कहा, भाजपा सरकार महिलाओं को स्वावलंबी कर रही है. गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना और महिलाओं के नाम जमीन रजिस्ट्री करने पर एक रुपये का टोकन मनी की योजना चल रही है. सरकार नि:शुल्क गैस चूल्हे का वितरण कर रही है. डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति को सरकार 35 किलो अनाज पहुंचा रही है. सरना व मसना स्थल को सहेजने का कार्य किया जा रहा है. जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये आम आदमी सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं को रख रहे हैं. भाजपा के शासनकाल में एक लाख से अधिक युवक-युवतियों का नियोजन हुआ है. 50 हजार की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है. संताल क्षेत्र में एम्स बन रहा है. प्रशासनिक कार्यों में काफी सुधार हुआ है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर नहीं होगी चर्चा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 30 जुलाई को पूर्ण प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. मिशन 2019 पर चर्चा होगी. बैठक में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के मुद्दे पर चर्चा की संभावना नहीं है.