अभ्यर्थियों को अब पांच सितंबर तक अलग से देनी होगी विषय की जानकारी

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सरकारी हाइस्कूलों में 668 हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक मांगे गये हैं, लेकिन अभ्यर्थी की जिस विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है, अॉनलाइन सिस्टम में उक्त विषय के संबंध में जानकारी नहीं मांगी गयी है. आयोग के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 7:18 AM
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सरकारी हाइस्कूलों में 668 हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक मांगे गये हैं, लेकिन अभ्यर्थी की जिस विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है, अॉनलाइन सिस्टम में उक्त विषय के संबंध में जानकारी नहीं मांगी गयी है.
आयोग के सचिव ने बताया है कि वैसी स्थिति में अभ्यर्थी जमा किये गये अॉनलाइन आवेदन की प्रति, वांछित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ उस विषय की सूचना/अभिलेख पांच सितंबर तक आयोग कार्यालय में जमा कर दें. कुल 668 पदों में 334 पद अनारक्षित हैं. एससी के 67 पद, एसटी के 174 पद, बीसी वन के 53 पद व बीसी टू के 40 पद शामिल हैं. एसटी के लिए कुल 174 पदों में तीन पद आदिम जनजाति के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित हैं. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की उम्र की गणना एक जनवरी 2017 होगी. इसके लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी.

इसमें प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान की 200 अंकों की तीन घंटे के लिए अौर द्वितीय पत्र जिस विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है, उस विषय की परीक्षा 300 अंकों की तीन घंटे के लिए होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे. सभी प्रश्न स्नातक स्तरीय होंगे. आयोग द्वारा सिलेबस शीघ्र ही अायोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. दोनों प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी, लेकिन दोनों प्रश्न पत्रों में योग के रूप में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. एसटी/एससी के अभ्यर्थी के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. नि:शक्त/दृष्टिहीन अभ्यर्थी के लिए परीक्षा अवधि में प्रत्येक एक घंटे पर 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. नि:शक्त अभ्यर्थी स्वयं श्रुतलेख/स्क्राइब लाने की सुविधा के लिए परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले केंद्राधीक्षक को लिखित आवेदन, नि:शक्तता प्रमाण पत्र के साथ जमा करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version