21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी खाते हैं बटर पराठा मरीज को मिलती है सूखी ब्रेड

रांची : राज्य सरकार अौर रिम्स प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद रिम्स के किचन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. प्रबंध ने किचन को आउटसोर्स कर, मेन्यू भी तय कर दिया है, इसके बावजूद मरीजों बेहतर भोजन नहीं दिया जा रहा है. इसकी जानकारी रिम्स उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव तक पहुंची, तो […]

रांची : राज्य सरकार अौर रिम्स प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद रिम्स के किचन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. प्रबंध ने किचन को आउटसोर्स कर, मेन्यू भी तय कर दिया है, इसके बावजूद मरीजों बेहतर भोजन नहीं दिया जा रहा है. इसकी जानकारी रिम्स उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव तक पहुंची, तो उन्होंने डायटिशियन व डायट सुपरवाइजर को बुलाकर फटकार लगायी. साथ ही खाने की गुणवत्ता और मेन्यू का ख्याल रखने का निर्देश दिया.
फिलहाल, रिम्स के किचन की व्यवस्था दिल्ली की कंपनी प्राइम सर्विसेज संभाल रही है. कंपनी पर जिम्मेदारी है कि वह मरीजों को सुबह का नाश्ता और दोपहर व रात का भोजन उनके बेड तक पहुंचाये. मरीज की बीमारी के हिसाब से उसका डायट भी तय होगा. जबकि, मरीजों को दिया जानेवाला भोजन सीलबंद होगा. एक मरीज के एक दिन के खाने पर अस्पताल प्रबंधन करीब 96 रुपये खर्च कर रहा है. हालांकि, इसमें भी घालमेल किया जा रहा है. शिकायत मिल रही है कि मरीजों को निर्धारित डायट नहीं मिलती है. किचन के कर्मचारी खुद बटर लगी हुई रोटी और सत्तू पूरी खाते हैं, जबकि मरीजों को सूखी ब्रेड दी जाती है.
कभी साबुदाना तो कभी चावल का मिलता है सूप
आउटसोर्सिंग एजेंसी शुरुआती दौर में मरीजों को निर्धारित मैन्यू के हिसाब से खाना देती थी, लेकिन अब सारी व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. मरीजों को सूप देना है, लेकिन एजेंसी के कर्मचारी कभी साबुदाना का पानी, तो कभी चावल का पानी को सूप बता कर दे देते हैं. रिम्स के एक वरिष्ठ फिजिशियन ने कहा कि अभी तक हमलोग साबुदाना का सूप नहीं जानते थे, लेकिन मरीजों को मिलने पर पता चला.
मरीजों को ब्रेड के साथ बटर भी देना है, लेकिन एजेंसी मरीजों को सूखी ब्रेड दे रहे थे. शिकायत मिलने पर डायटिशियन और डायट सुपरवाइजर को बुलाकर सख्त निर्देश दिया है. दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह दी गयी है. निदेशक को अवगत करा दिया गया है.
डॉ गोपाल श्रीवास्तव, उपाधीक्षक
खाने में कीड़े की भी शिकायत
सूत्रों की मानें, तो एक मरीज ने खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत की है. मरीज ने कहा कि शनिवार को चावल में कीड़ा दिखा. इसके बाद उसे छोड़ दिया. नर्स को शिकायत की थी, लेकिन उसने कहा कि खाना देने वाला कर्मचारी आयेगा, तो दूसरा खाना दिलवा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें