रघुवर ने कांग्रेस-झामुमो पर बोला हमला, कहा – दिल्ली में मां-बेटे व झारखंड में बाप-बेटे का वंशवाद खत्म

गिरिडीह : केंद्र में कांग्रेस और झारखंड में शिबू सोरेन पर हमला बोलते हुए मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि दिल्ली में मां-बेटे और झारखंड में बाप-बेटे का वंशवाद खत्म होगा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हमें यह संकल्प लेना है. रघुवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 7:21 PM

गिरिडीह : केंद्र में कांग्रेस और झारखंड में शिबू सोरेन पर हमला बोलते हुए मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि दिल्ली में मां-बेटे और झारखंड में बाप-बेटे का वंशवाद खत्म होगा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हमें यह संकल्प लेना है. रघुवर गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे.

बैठक में मुख्‍यमंत्री ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया. उन्‍होंने कहा कि अगले साल 50,000 युवाओं को रोजदार प्रदान किया जायेगा. 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी जायेगी. बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी उपलब्धियां गिनायी गयी. रघुवर ने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड से सोरेन परिवार का राजनीतिक अंत हो गया है.

बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल को गौरवशाली एवं उपलब्धियों भरा बताया गया. कहा गया कि मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों, आतंकवादियों, अलगाववादियों और अवसरवादियों के हौसले पस्त हुए हैं. केंद्र की सरकार आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ बाहरी सुरक्षा करने में पूरी तरह सफल रही है. चीन और पाकस्तिान के साथ कई मुद्दे पर कूटनीतिक जीत दर्ज की गयी है.

बैठक में भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में मोदी सरकार लगातार विकास के नये आयाम गढ़ रही है उसी प्रकार प्रदेश में रघुवर सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. बैठक में भाजपा के साथ से बिहार में नीतीश सरकार के गठन पर भी प्रसन्‍नता जाहिर की गयी. दुबारा मुख्‍यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. कहा गया कि झारखंड में विपक्ष का आचरण जन विरोधी है.

कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, जेबी तुबिद, सरकार के मंत्री नीरा यादव, विधायक अनंत ओझा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सह संगठन मंत्री रामविचार नेताम, सांसद डॉ रवींद्र राय, सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, संजय जयसवाल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, राजेश शुक्ला, अमित कुमार सिंह, शिवपूजन पाठक, उषा पांडेय, आरती सिंह और आशीष कुमार समेत मंत्री, सांसद, विधायक और केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version