23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को लूटनेवाले किये जायेंगे बेनकाब : रघुवर दास

गिरिडीह : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन गिरिडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में वोट की राजनीति करनेवाले दलों ने आदिवासियों को ठगा है. ऐसे नेताओं को बेनकाब करना है. जिस तरह लालू प्रसाद ने गरीब यादवों को लूटा, उसी तरह सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों को लूटा है. […]

गिरिडीह : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन गिरिडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में वोट की राजनीति करनेवाले दलों ने आदिवासियों को ठगा है. ऐसे नेताओं को बेनकाब करना है. जिस तरह लालू प्रसाद ने गरीब यादवों को लूटा, उसी तरह सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों को लूटा है. इन्हें बेनकाब किया जायेगा. सरकार घोषणा पत्र पर कार्य कर रही है.
न्यू झारखंड की परिकल्पना : बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विकास व जल संचय पर बल देते हुए न्यू झारखंड की परिकल्पना को सार्थक करने पर जोर दिया. कहा, इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
पठारी इलाकों में किसानों को सरकार छोटा ट्रैक्टर दे रही है, ताकि उन्हें खेती में सुविधा हो सके. किसानों को हेल्थ कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. कौशल विकास में 700 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, गरीब महिलाओं को सब्सिडी में दो गाय देकर उन्हें स्वावलंबी और दुग्ध उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. सरकार ने ढाई करोड़ पौधरोपण का निर्णय लिया है.
कार्यकर्ताओं को मिले सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा : कार्यकर्ताओं को हमेशा मान-सम्मान मिलना चाहिए. कार्यकर्ता हमारी पूंजी हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि को यह गुमान नहीं होना चाहिए कि वह अपने बूते एमपी-एमएलए व मंत्री बने हैं. अधिकारियों को भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बातें सुनने का निर्देश दिया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने और भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेवारी सब पर है.
भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना सरकार की जिम्मेवारी
मुख्यमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को एसीबी गिरफ्तार कर रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना हमारी जिम्मेवारी है. कार्यकर्ताओं से कहा कि भ्रष्टाचारी अधिकारी की सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी.

1000 वें दिन से जिलावार कार्यक्रम
उन्होंने कहा, सरकार 22 सितंबर को 1000 दिन पूरा कर रही है. इसे लेकर 11 सितंबर से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद जिलावार कार्यक्रम होंगे. एक मंत्री को दो जिले का जिम्मा दिया गया है. कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के सांसद व विधायक से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की तिथि तय करने को कहा गया है. कार्यक्रमों में इतनी भीड़ जुटनी चाहिए कि झामुमो इसे देख कर भाग जाये.
दस्तक हर दरवाजे पर
मुख्यमंत्री ने बूथ कमेटियों को सशक्त करने पर बल दिया. कहा, पार्टी को हर दरवाजे तक दस्तक देनी है, हर मतदाता से संपर्क स्थापित करना है. सरकार व संगठन के माध्यम से गांवों को समृद्ध बनाना है. शराबबंदी को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है. नशा मुक्त गांव होने पर एक लाख का इनाम दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel