एक भी पुल योजना का डीपीआर नहीं बना

रांची : ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के माध्यम से बननेवाले मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के पुल का डीपीआर नहीं बना है. वर्ष 2017-18 के लिए एक भी पुल योजना का डीपीआर अभी तक विभाग को समर्पित नहीं किया गया है. मेकन की अोर से विभाग को सूचित किया गया है कि मिट्टी जांच कार्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:17 AM
रांची : ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के माध्यम से बननेवाले मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के पुल का डीपीआर नहीं बना है. वर्ष 2017-18 के लिए एक भी पुल योजना का डीपीआर अभी तक विभाग को समर्पित नहीं किया गया है. मेकन की अोर से विभाग को सूचित किया गया है कि मिट्टी जांच कार्य की प्रगति भी शून्य है. इस मामले को लेकर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने 15 अगस्त तक डीपीआर सौंपने का निर्देश दिया है.
विभाग ने अलग-अलग एजेंसियों को डीपीआर बनाने का काम दिया है. इन्हें समय सीमा के अंदर डीपीआर बनाना था, लेकिन अभी तक यह काम नहीं हो सका है. विभाग ने तय किया है कि विधानसभा क्षेत्र वार पुल योजना की स्वीकृति दी जाये. एेेेसे में विधायकों की अनुशंसा पर पुलों का चयन करना है. कई विधायकों की अनुशंसा भी मिल गयी है, फिर भी एजेंसियों ने उसका डीपीआर तैयार नहीं किया है.
काम शुरू होने में लगेगा समय : इस वित्तीय वर्ष में पुल योजना का काम शुरू कराने में विलंब हो सकता है, क्योंकि डीपीआर तैयार होने के बाद उसकी स्वीकृति सहित अन्य प्रक्रिया में काफी समय लगेगा. इसके बाद योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी. फिर टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद ही कम शुरू होगा. यानी सारा कुछ करते-करते तीन से चार माह और लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version