महानगर आजसू का ‘मोहल्ला बोल’ कार्यक्रम शुरू

रांची. महानगर आजसू ने रविवार से राजधानी में ‘मोहल्ला बोल’ कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 37 से की गयी. इस दौरान आजसू के नेता व कार्यकर्ताओं ने वार्ड 37 पहुंच कर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही रांची नगर निगम के कार्यों व नागरिक सुविधाअों के हालात व इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:22 AM
रांची. महानगर आजसू ने रविवार से राजधानी में ‘मोहल्ला बोल’ कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 37 से की गयी. इस दौरान आजसू के नेता व कार्यकर्ताओं ने वार्ड 37 पहुंच कर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही रांची नगर निगम के कार्यों व नागरिक सुविधाअों के हालात व इसके जिम्मेदार सहित अन्य बिंदुअों पर लोगों से फॉर्म भरवाये. इसके माध्यम से निगम के कार्यों के सोशल अॉडिट का लेखा-जोखा तैयार किया जायेगा.
स्थानीय लोगों ने बारिश से हुई मोहल्ले की नारकीय स्थिति से नेताओं को अवगत कराया. वहीं डोर टू डोर कचरा का उठाव ठीक से नहीं होने की बात भी कही. लोगों ने कहा कि नालियों की सफाई नहीं होती है. होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया है.

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने किया. मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप, महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह, मेरी तिर्की, प्रभा महतो, विवेक सिंह, कुश साहू, अनिल गुप्ता, चंदन यादव, माही कुमार, निशांत जायसवाल, गौरव साहू, नीरज यादव, कुंदन सिंह, सुब्बी सेठ, प्रणव बाबा आदि

मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version