झारखंड को नंबर एक मिनरल स्टेट बनाना चाहती है सरकार

रांची : राज्य सरकार झारखंड को नंबर-एक मिनरल स्टेट बनाना चाहती है. ज्यादा से ज्यादा खदानों को लीज दिलाने के लिए प्रयास हो रहा है. इसमें जियोलॉजी विभाग भी पूरा सहयोग कर रहा है. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉक खनन के लिए तैयार हो जाये. ऐसा कहना है झारखंड की भूतत्व निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:23 AM
रांची : राज्य सरकार झारखंड को नंबर-एक मिनरल स्टेट बनाना चाहती है. ज्यादा से ज्यादा खदानों को लीज दिलाने के लिए प्रयास हो रहा है. इसमें जियोलॉजी विभाग भी पूरा सहयोग कर रहा है. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉक खनन के लिए तैयार हो जाये. ऐसा कहना है झारखंड की भूतत्व निदेशक कुमारी अंजली का. वह रविवार को सीएमपीडीआइ में जियो साइंटिस्टों के वार्षिक सम्मेलन में बोल रही थीं. श्रीमती अंजली ने बताया कि खनन के क्षेत्र में आज स्थिति काफी बदली हुई है. झारखंड में राज्य स्तरीय जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जायेगा. इसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है.

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के रांची कार्यालय में पदस्थापित उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इस क्षेत्र में झारखंड में काम करने का काफी स्कोप है. भारत सरकार ने 100 खदानों के ब्लॉकों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए संस्थाओं को जोड़ने का निर्णय लिया है. इसमें निजी या सरकारी एजेंसी हिस्सा ले सकती है. भारत सरकार इसके लिए राशि उपलब्ध करायेगी.

रांची विवि के प्रो उदय कुमार ने कहा कि जियोलॉजी पढ़ने वालों की रुचि बढ़ रही है. इस बार 250 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. रांची विवि में अब हर माह जियोलॉजी सोसाइटी लेक्चर सीरिज का आयोजन करेगा. जियोलॉजिकल विभाग के टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी टी सुरेश कुमार ने जियोलॉजी के क्षेत्र में प्रयोग होनेवाली नयी तकनीकी की जानकारी दी. मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष एबी सहाय व महासचिव डॉ अनिल सिन्हा भी थे.

Next Article

Exit mobile version