profilePicture

सीआइएसएफ को 100 एकड़ जमीन देगा एचइसी, खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र

रांची: एचइसी प्रबंधन सीआइएसएफ को 100 एकड़ जमीन देगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि जमीन सीठीयो में दी जायेगी. जमीन की मापी का कार्य पूरा कर लिया गया है. सीआइएसएफ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के लिए एचइसी प्रबंधन से जमीन मांगी गयी थी. इस प्रस्ताव को एचइसी प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:30 AM
an image
रांची: एचइसी प्रबंधन सीआइएसएफ को 100 एकड़ जमीन देगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि जमीन सीठीयो में दी जायेगी. जमीन की मापी का कार्य पूरा कर लिया गया है.

सीआइएसएफ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के लिए एचइसी प्रबंधन से जमीन मांगी गयी थी. इस प्रस्ताव को एचइसी प्रबंधन ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में रखा था. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद एचइसी ने 100 एकड़ जमीन 90 वर्षों के लीज पर सीआइएसएफ को देने का निर्णय लिया है. इस बाबत एचइसी प्रबंधन ने सीआइएसएफ मुख्यालय को पत्र भी लिखा है. सीआइएसएफ मुख्यालय द्वारा जमीन की दर स्वीकृत होने के बाद एचइसी सीआइएसएफ को जमीन हस्तांतरित कर देगा.
होगा आरटीसी का संचालन : सीआइएसएफ द्वारा 100 एकड़ जमीन पर आरटीसी (रिक्यूमेंट ट्रेनिंग सेंटर) का संचालन किया जायेगा. यहां जवानों के लिए फिजिकल ट्रेनिंग की जगह, परेड ग्राउंड, आर्म्स प्रशिक्षण, कमांडो के लिए ट्रेनिंग, सीआइएसएफ के जवानों के लिए आवास बनेगा.
एचइसी ने कई बड़े संस्थानों को दी है जमीन
एचइसी की जमीन पर विधानसभा, हाइकोर्ट का निर्माण हो रहा है. वहीं, एचइसी की जमीन पर पासपोर्ट ऑफिस, आरबीआइ का कार्यालय खुलना है. सीआरपीएफ को एचइसी ने पूर्व में ही 171 एकड़ जमीन दी है. इधर, एचइसी ने कई बड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान को जमीन दी है. जहां बड़े-बड़े स्कूल हैं. कई बड़ी संस्थाओं ने जमीन की मांग को लेकर प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. इसमें इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य शामिल हैं. फिलहाल इन संस्था को जमीन देने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version