शहर ऐसा हो कि सैकड़ों वर्ष बाद भी लोग उसके प्लानर को याद करें : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड मंत्रालय में नगर विकास विभाग द्वारा रांची स्मार्ट सिटी के प्रारूप प्रस्तुतिकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर ऐसा हो कि सैकड़ो वर्ष बाद भी लोग उसके प्लानर को याद करें. श्री रघुवर दास ने कहा कि रांची की भौगोलिक स्थिति तथा इसके इको सिस्टम को ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:50 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड मंत्रालय में नगर विकास विभाग द्वारा रांची स्मार्ट सिटी के प्रारूप प्रस्तुतिकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर ऐसा हो कि सैकड़ो वर्ष बाद भी लोग उसके प्लानर को याद करें. श्री रघुवर दास ने कहा कि रांची की भौगोलिक स्थिति तथा इसके इको सिस्टम को ध्यान में रखते हुए रांची को ग्रीन स्मार्ट सिटी के रूप में बनाना चाहिए. शहर में अधिक से अधिक खुला स्थान हो तथा प्रकृति के अनुरूप लैंड स्केपिंग हो.

मुख्यमंत्री ने बिजली, पानी, सिवरेज ड्रेनेज आदि के व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्दश दिया कि अंडरग्राउंड विद्युत केबलिंग के साथ-साथ अन्य सुविधायें भी उच्च मानक स्तर के हों. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि यहां शिक्षण संस्थान, स्कूल, अस्पताल, पार्क, आवासीय परिसर आदि के निर्माण में विशिष्ट वास्तुशैली का उपयोग हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को ऐसा महसूस हो कि वे एक विशिष्ट प्राकृतिक सौंदर्य वाले शहर का भ्रमण कर रहें हैं. साथ ही इस नगर में रहने वाले लोग यह महसूस करें कि नागरीय सुविधायें उत्कृष्ट कोटि की हैं. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया.बैठक में नगर विकास के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 656 एकड़ में बननेवाली स्मार्ट सिटी में सबसे ज्यादा स्थान 20 प्रतिशत शिक्षण संस्थानों व स्किल डेवलपमेंट संस्थानों के लिए रखा गया है.
13 प्रतिशत आवासीय परिसर, 10 प्रतिशत कामर्शियल परिसर रहेंगे. यहां साइकिल ट्रैक अलग रहेगा. सोलर का भी व्यापकउपयोग स्मार्ट सिटी में किया जायेगा. रांची में 122 स्थानों पर साइकिल स्टेशन बनाये जा रहे हैं. शहर में हर 300 मीटर पर साइकिल स्टेशन रहेंगे. पहले चरण में साइकिल स्टेशन पर 1264 साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी तथा सभी साइकिल जीपीएस से अटैच रहेंगी. इससे छात्रों, नौकरीपेशा लोगों को काफी लाभ मिलेगा, साथ ही शहर में प्रदूषण भी कम होगा.
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, आइटी सचिव श्री सतेंद्र सिंह, ऊर्जा सचिव श्री नीतिन मदन कुलकर्णी, राजस्व सचिव श्री के के सोन, उद्योग सचिव श्री सुनील कुमार बर्णवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version