दिन भर डाउन रहा सर्वर, हंगामा हुआ तो पुलिस बुलानी पड़ी, शाम में हुई 45 रजिस्ट्री

रांची : जमीन की कीमत और रजिस्ट्री की दरें एक अगस्त से बढ़ जायेंगी. ऐसे में पुरानी दर पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सोमवार (31 जुलाई) को सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जिला रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे हुए थे. हालांकि, सरवर डाउन होने की वजह से अंतिम दिन रांची में जमीन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 6:55 AM
रांची : जमीन की कीमत और रजिस्ट्री की दरें एक अगस्त से बढ़ जायेंगी. ऐसे में पुरानी दर पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सोमवार (31 जुलाई) को सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जिला रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे हुए थे. हालांकि, सरवर डाउन होने की वजह से अंतिम दिन रांची में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री करानेवाले लोग दिन भर परेशान रहे. शाम में लिंक मिला, लेकिन सर्वर धीरे चलने की वजह से देर रात तक 45 रजिस्ट्री ही संभव हो सकी. जबकि सैकड़ों लोगों को मायूस लौटना पड़ा.

बड़ी संख्या लोग सुबह से ही कार्यालय के बाहर खड़े हो कर सर्वर का इंतजार करते रहे. इनमें महिलाअों की संख्या अधिक दिखी. देर शाम तक लिंक नहीं मिलने के कारण इंतजार कर रहे लोगों का सब्र टूट गया. इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने भी काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया. रजिस्ट्री कराने विधायक मनोज कुमार यादव भी काफी देर तक रजिस्ट्री कार्यालय में बैठे दिखे.
आज भी डाउन रखा जायेगा सरवर : जमीन की नयी दर लागू होने व सॉफ्टवेयर अपडेट करने की स्थिति में अब एक अगस्त को भी रजिस्ट्री संभव नहीं हो सकेगा. जानकारी के अनुसार सोमवार को 350 से अधिक आवेदन जमा किये गये. पहले से लगभग एक सौ आवेदन लंबित हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को आवेदन जमा करनेवालों की भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी.
दर को लेकर चिंतित दिख रहे थे लोग लिंक फेल रहने के कारण लोग परेशान थे. वहीं, उन्हें चिंता थी कि आवेदन 31 जुलाई से पहले जमा कर दी गयी है, तो रजिस्ट्री नयी दर से होगी या पुराने दर से. रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी इसका जवाब नहीं पा रहे थे. इसलिए लोगों की चिंता अौर बढ़ रही थी.
सर्वर डाउन होने के कारण लिंक फेल रहा. लिंक नहीं रहने के कारण रांची ही नहीं पूरे राज्य में रजिस्ट्री का काम बाधित रहा. एक अगस्त को सर्वर डाउन रखा जायेगा. जिस दिन रजिस्ट्री होती है, उसी दिन का दर लागू होगा. लिंक नहीं रहने के कारण रजिस्ट्री नहीं होने की आपत्ति के बाद निर्णय लेना विभाग का काम है.
एस सिद्दीकी, सहायक महानिरीक्षक, निबंधन

Next Article

Exit mobile version