फुटबॉल मैच के दौरान टेंट पर गिरा ठनका, 30 घायल

गुमला: रायडीह प्रखंड के कोंडरा कसीरा गांव में सोमवार शाम चार बजे फुटबॉल मैच के दौरान टेंट पर वज्रपात होने से 30 लोग घायल हो गये. घायलों में ग्रामीणों के साथ खिलाड़ी और बच्चे भी शामिल हैं. 14-15 बच्चों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सभी बच्चों को गांव में ही गोबर से ढक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:04 AM

गुमला: रायडीह प्रखंड के कोंडरा कसीरा गांव में सोमवार शाम चार बजे फुटबॉल मैच के दौरान टेंट पर वज्रपात होने से 30 लोग घायल हो गये. घायलों में ग्रामीणों के साथ खिलाड़ी और बच्चे भी शामिल हैं. 14-15 बच्चों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सभी बच्चों को गांव में ही गोबर से ढक दिया गया है. घायल फुटबॉलर हेमनारायण साय (पतराटोली निवासी) को रायडीह अस्पताल में भरती कराया गया है.

हेमनारायण ने बताया कि मैच के दौरान जोरदार बारिश होने लगी. अतिरिक्त खिलाड़ी, गांव के कुछ लोग व बच्चे टेंट में बैठ कर मैच देखने लगे. इसी बीच टेंट पर ही वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में 30 लोग आ गये.

कई बच्चे बेहोश हो गये. गांव से रायडीह अस्पताल दूर होने के कारण ग्रामीणों ने घायलों को गोबर से ढक दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से घायलों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस भेजा गया. यह गांव छत्तीसगढ़ राज्य से सटा है.

Next Article

Exit mobile version