पीएमयू करेगी निकायों की राजस्व वसूली की मॉनिटरिंग

रांची : नगर विकास विभाग ने नगर निगम, नगर निकाय व नगर पंचायतों में राजस्व वसूली की मॉनिटरिंग के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का गठन किया है. पीएमयू जल्द ही शहरी स्थानीय निकायों में राजस्व संग्रहण के तौर-तरीकों में बदलाव लायेगी. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह का कहना है कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:07 AM
रांची : नगर विकास विभाग ने नगर निगम, नगर निकाय व नगर पंचायतों में राजस्व वसूली की मॉनिटरिंग के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का गठन किया है. पीएमयू जल्द ही शहरी स्थानीय निकायों में राजस्व संग्रहण के तौर-तरीकों में बदलाव लायेगी.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह का कहना है कि राज्य के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में जलापूर्ति, जल निकासी, सिवरेज, साफ-सफाई, स्वच्छता, परिवहन, मनोरंजन, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं के समुचित समाधान के लिए शहरी निकायों को आर्थिक रूप से सबल बनाने की आवश्यकता है, ताकि निकट भविष्य में निकाय इन सेवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने में सक्षम हो सके. इसके लिए जरूरी है कि राजस्व संग्रहण की उचित व्यवस्था हो.

अभी राज्य के शहरी निकायों में कुल 8.36 लाख मकान हैं. सेवाओं के एवज में राजस्व वसूली कुल 493.14 करोड़ रुपये होनी चाहिए, पर वसूली 72.14 करोड़ ही हो रही है, जो कि लगभग 14.75 प्रतिशत है. यह निकायों के कमजोर राजस्व संग्रहण प्रबंधन को दर्शाता है. विश्व बैंक द्वारा राज्य सरकार को लगभग 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. साथ ही राजस्व संग्रहण में सुधार लाने का परामर्श भी दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत स्थापित जुडको के स्तर पर राज्य के समस्त शहरी स्थानीय निकायों में राजस्व संग्रहण एवं मॉनिटरिंग कोषांग के रूप में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का गठन किया गया है.

क्या होगा काम
पीएमयू का मुख्य उद्देश्य राजस्व के स्त्रोतों की पहचान करना, राजस्व संग्रहण में हो रही कमी को दूर कर राजस्व को बढ़ाने के लिए योजना तैयार करना, राजस्व संग्रहण के लिए वार्षिक/मासिक लक्ष्य निर्धारित करना, निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना व नियमित मॉनिटरिंग करना है. साथ ही प्रमंडलवार राजस्व संग्रहण का मासिक प्रतिवेदन तैयार कर विवरणी को सत्यापित करना भी है.पीएमयू में चीफ मॉनिटरिंग अफसर के एक, मॉनिटरिंग अफसर के पांच,असिस्टेंट मॉनिटरिंग अफसर के 12 व तीन कंप्यूटर अॉपरेटर के पद सृजित किये गये हैं. बताया गया कि जुडको द्वारा पीएमयू के लिए परामर्शी का चयन किया जायेगा. यह पीएमयू पूरे राज्य भर में काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version