25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव: रंजीत गाड़ोदिया ने उम्मीदवार घोषित किये, कहा दूर करेंगे व्यापारियों की परेशानी

रांची: झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर रंजीत गाड़ोदिया ने सोमवार को अपनी टीम के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि बीते 14 साल से रंजीत चेंबर से जुड़े हैं. पांच साल तक कोषाध्यक्ष रहे. सीए हैं और सुलझे हुए व्यक्ति हैं. इस टीम में अधिकतर युवा हैं. कार्यक्रम […]

रांची: झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर रंजीत गाड़ोदिया ने सोमवार को अपनी टीम के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि बीते 14 साल से रंजीत चेंबर से जुड़े हैं. पांच साल तक कोषाध्यक्ष रहे. सीए हैं और सुलझे हुए व्यक्ति हैं. इस टीम में अधिकतर युवा हैं. कार्यक्रम में रंजीत टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, नवल किशोर सिंह व विनय अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे.

वक्ताओं ने कहा कि रंजीत की ही जीत होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. युवा और पढ़े-लिखे लोगों की चेंबर में अधिक जरूरत है. रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि हमें बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. हर दिन नया काम आता है. व्यापारियों को तरह-तरह की परेशानी है, इसे दूर किया जायेगा.


उन्होंने कहा कि पूरे साल इवेंट का कैलेंडर बनायेंगे. उसी के अनुरूप कार्य किया जायेगा. पॉलिसी बनाने के लिए मजबूत टीम बनाएंगे. प्रोफेशनल्स को जोड़ने का काम किया जायेगा.
ये हैं उम्मीदवार : अध्यक्ष के प्रत्याशी रंजीत गाड़ोदिया हैं. अन्य सदस्यों में सोनी मेहता, कुणाल अजमानी, राहुल मारू, राम बांगड़, अश्विनी राजगढ़िया, अनिल गाड़ोदिया, आनंद गोयल, दीनदयाल वर्णवाल, वरूण जालान, प्रवीण जैन, दीपक मारू, पंकज पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, आनंद पसारी, मुकेश पांडेय, शैलेश अग्रवाल, पंकज चौधरी, परेश गट्टानी, आनंद धानुका, प्रवीण लोहिया, नवजोत सिंह, श्रवण जालान, संजय अखौरी, प्रमोद श्रीवास्तव, विमल फोगला, संजय जौहर, कुणाल मोदी, नीतेश प्रिया, किशन अग्रवाल, प्रमोद सिंघानिया, हरीश सरदाना, राहुल अग्रवाल, निर्मल मोदी, अमरचंद बैगानी, विकास विजयवर्गीय व रूपेश टिबड़ेवाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें