33 केवी अरगोड़ा फीडर का इंश्यूलेटर खराब, बिजली गुल
रांची. 33 केवी अरगोड़ा सब-स्टेशन से सोमवार को रात नौ बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. हरमू चौक के समीप 33 केवी लाइन का इंश्यूलेटर खराब होने से यह हुआ. देर रात तक खराबी दूर करने में विभाग के लोग लगे हुए थे. इसके चलते अशोक नगर, अशोक विहार, कडरू, एजी कॉलोनी, डिबडीह, […]
रांची. 33 केवी अरगोड़ा सब-स्टेशन से सोमवार को रात नौ बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. हरमू चौक के समीप 33 केवी लाइन का इंश्यूलेटर खराब होने से यह हुआ. देर रात तक खराबी दूर करने में विभाग के लोग लगे हुए थे.
इसके चलते अशोक नगर, अशोक विहार, कडरू, एजी कॉलोनी, डिबडीह, सेवा सदन और अपर बाजार के कई इलाकों में बिजली कट गयी थी. उधर हटिया ग्रिड में सिटी ब्रस्ट कर जाने से सुबह सवा चार से सवा पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही. इससे अरगोड़ा, आरएंडडी फीडर, धुर्वा, कांके, सेवा सदन व ब्रांबे फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. सोमवार को ही माल सिरिंग व चाम गुरु में खराब हुए 63 केवीए के ट्रांसफॉरमर बदल दिये गये.
कोकर फीडर से आज बाधित रहेगी बिजली : कोकर (ग्रामीण) सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी कोकर फीडर से मंगलवार को दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान गार्ड वायर लगाया जायेगा और मरम्मत का काम होगा. इस वजह से डॉन बॉस्को, आदर्श नगर, खोरहा टोली, गढ़ा टोली, इंडिया टिंबर, तपोवन गली सहित अन्य इलाकों को बिजली नहीं मिलेगी.